Akshara Singh ने भूली पुरानी अनबन, Pawan Singh की पत्नी ज्योति को खुला समर्थन!

Political drama of Bhojpuri stars

Political drama of Bhojpuri stars: बिहार विधानसभा चुनाव की रंगत में Bhojpuri Cinema के सितारे भी कूद पड़े हैं। काराकाट सीट से Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh मैदान में हैं, लेकिन पावर स्टार पवन सिंह खुद चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से सरप्राइज सपोर्ट आया है – उनकी पूर्व कथित गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पुरानी अनबन भूल ज्योति का साथ दिया। Khesari Lal Yadav पर तो अक्षरा ने साफ-साफ निशाना साधा – “अनादर करते हैं, सपोर्ट कैसे दूं?” आइए, इस हाई वोल्टेज ड्रामे की पूरी स्टोरी जानें।

“अनबन भूली अक्षरा! ज्योति को फुल सपोर्ट”

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) का अफेयर भोजपुरी दुनिया में पुरानी बात है। अफवाहें थीं कि दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) ने अचानक ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से शादी कर सबको चौंका दिया। इसके बाद अक्षरा-ज्योति के बीच वायरल ऑडियो ने अनबन का राज खोल दिया। लेकिन अब? अक्षरा ने सब भुला दिया

अक्षरा का ज्योति को भावुक समर्थन

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा, “एक महिला होने के नाते मैं उनका अच्छा चाहती हूं। मैं उनका समर्थन करती हूं कि आज बेचारी जो भी कर रही हैं, वो अपने बलबूते पर कर रही हैं। उनकी जर्नी कौन जानता है? किस दर्द से गुजरी हैं, वो हम नहीं तय कर सकते। अगर सपोर्ट न कर सकें, तो नीचे क्यों खींचें?”

Khesari Lal Yadav पर अक्षरा का तीखा प्रहार

भोजपुरी के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी चुनावी मैदान में हैं। लेकिन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने उन्हें साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, “वो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं, तो सपोर्ट कैसे दूं? इज्जत करेंगे, तब जाऊंगी। लेकिन इंसानियत के नाते इंडस्ट्री आगे बढ़े, ये तो चाहूंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *