First trial landing of 72 seater aircraft in Rewa on 28 October: विंध्य क्षेत्र के लोगों का हवाई सफर का सपना अब नई ऊंचाइयों को छूने वाला है। रीवा एयरपोर्ट 28 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा, जब पहली बार 72 सीटर विमान एटीआर 72 यहां ट्रायल लैंडिंग करेगा। यह विमान सरकारी एयरलाइन अलायंस एयर का है, जो रीवा से जल्द ही नियमित उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़ें : Sidhi News : ड्यूटी के दौरान अमर्यादित व्यवहार, महिला आरक्षक निलंबित
ट्रायल सफल तो नवंबर से बुकिंग शुरू
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि 28 अक्टूबर की ट्रायल लैंडिंग के लिए रनवे और अन्य सुविधाओं की जांच तेज कर दी गई है। अगर यह ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा होता है, तो नवंबर 2025 से अलायंस एयर की नियमित उड़ानें शुरू हो सकती हैं और टिकट बुकिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। ट्रायल के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से अंतिम अनुमति मिलते ही उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
दो एयरलाइंस से मिलेगी बड़ी कनेक्टिविटी
रीवा एयरपोर्ट को दो प्रमुख एयरलाइंस से बड़ी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। एक है, अलायंस एयर जो नवंबर 2025 से अपनी 72 सीटर विमान सेवा शुरू करेगी। यह विमान दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरेगा। और दूसरी है इंडिगो एयरलाइंस जो 1 जनवरी 2026 से 72 सीटर विमान के साथ उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो इंदौर और मुंबई जैसे महत्वपूर्ण शहरों को रीवा से जोड़ेगी।
यह नया कदम न केवल रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए व्यापार, पर्यटन और यात्रा के नए अवसर खोलेगा, जिससे क्षेत्र का विकास और कनेक्टिविटी नई दिशा लेगी। बतादें कि रीवा एयरपोर्ट पिछले साल 6 और 12 सीटर विमानों के संचालन से पहले ही विंध्य को हवाई कनेक्टिविटी दे चुका है, और अब 72 सीटर विमान के साथ यह सेवा और भी विस्तृत होने जा रही है।
