Lenskart Solutions IPO: भारत की अग्रणी आईवियर रिटेलर कंपनी Lenskart अपना बहुप्रतीक्षित IPO लेकर आ रही है. यह पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 4 नवंबर 2025 तक निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन हेतु उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹382-402 तय किया है. यह इश्यू व्यापार विस्तार और प्रारंभिक निवेशकों को एग्जिट अवसर देने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.
GMP Price कितना है?
ग्रे मार्केट में फिलहाल लेंसकार्ट के Stock ₹90 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह स्टॉक लगभग ₹486 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है, यानी निवेशकों को करीब 20.9% का संभावित लाभ मिल सकता है.
इश्यू साइज और इंवेस्टर्स का भरोसा
Lenskart Solutions का यह IPO, उसके पहले से मिले 90 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ निवेश के बाद आ रहा है, जो DMart के संस्थापक आरके दमानी ने किया था. इससे निवेशकों का भरोसा साफ झलकता है. लेंसकार्ट आईपीओ का साइज 7278.02 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के बाद लेंसकार्ट Tata Capital, HDB Financial और LG Electronics के बाद 2025 का चौथा सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बन जाएगा.
Lenskart के प्रमुख इंवेस्टर्स में सॉफ्टबैंक, टेमासेक, केदार कैपिटल और अल्फा वेव वेंचर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को और मजबूत बनाते हैं.
आईपीओ की डेट्स
Lenskart Solutions (लेंसकार्ट सॉल्यूशंस) आईपीओ का एंकर निवेशक अलॉटमेंट 30 अक्टूबर 2025 को होगा. पब्लिक सब्सक्रिप्शन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को और लिस्टिंग 10 नवंबर 2025 को होने की संभावना है.
Lot Size?
कंपनी ने लॉट साइज 37 इक्विटी शेयर तय किया है और निवेशक इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. इस IPO का 75% हिस्सा QIBs (संस्थागत निवेशकों), 15% NII (गैर-संस्थागत निवेशकों) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. कंपनी अपने कर्मचारियों को 19 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है.
लेंसकार्ट कंपनी के बारे में जानिए
2008 में पीयूष बंसल ने कंपनी स्थापित किया जो की ऑनलाइन आईवियर प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत थी, जो अब 2500 से अधिक स्टोर्स के साथ भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में एक ओमनीचैनल ब्रांड बन चुका है. कंपनी का वर्टिकली इंटीग्रेटेड मॉडल, जिसमें डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल तक सब कुछ शामिल है, इसे लागत कम करने, बेहतर मार्जिन बनाए रखने और तेजी से विस्तार करने में मदद करता है.
FY 2025 में कंपनी का मुनाफा
FY 2025 में कंपनी ने ₹6625 करोड़ की इनकम पर ₹297 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि FY24 में उसे 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यानी कंपनी ने सिर्फ एक साल में शानदार टर्नअराउंड किया है.
विशेषज्ञों की राय
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत का आईवियर बाजार तेज़ी से ग्रोथ करेगा. जिसकी वजह बढ़ता स्क्रीन टाइम, शहरी जीवनशैली और विजन केयर की बढ़ती जागरूकता है. Jefferies की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट को बढ़ते विजन इश्यूज, गहराते बाजार कवरेज और बढ़ती हेल्थ इंश्योरेंस सुविधाओं से फायदा होगा. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि लेंसकार्ट ₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन पर लिस्ट हो सकता है, जो FY25 की कमाई के आधार पर 200x P/E मल्टीपल को दर्शाता है यानी मार्केट में इसकी मांग काफी ऊंची रहने की संभावना है.
