Vivek Agnihotri Mahabharat Movie Parva: कश्मीर फाइल्स और The Vaccine War जैसी फ़िल्में देकर सेंसेशन बनने वाले फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब महाभारत पर बिग बजट फिल्म बनाने जा रहे हैं.
Vivek Agnihotri Parva Movie Release Date: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब महाभारत फिल्म प्रोजेक्ट (Vivek Agnihotri Mahabharata Film) पर काम करने वाले हैं. विवेक अग्निहोत्री की महाभारत तीन पार्ट में यानी ट्राइलॉजी होगी जो बेस्ट सेलिंग नॉवल ‘पर्व’ (Parva) पर आधारित है. Parva Novel को लिखने वाले नॉवलिस्ट पद्मभूषण से सम्मानित डॉ एसएल भैरप्पा (Dr SL Bhyrappa) हैं.
विवेक अग्निहोत्री की महाभारत
Vivek Agnihotri’s Mahabharat Film Title: विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में Dr SL Bhyrappa द्वारा लिखे गए उपन्यास ‘पर्व’ को लेकर फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की है. Parva नॉवल महाभारत पर बेस्ड है. विवेक अग्निहोत्री की महाभारत का नाम भी नॉवल के नाम पर बेस्ड है। इस फिल्म का टाइटल ‘Parva: An Epic Tale Of Dharma है.
Parva: An Epic Tale Of Dharma
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह महाभारत पर बेस्ड है. इस फिल्म की प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी और प्रकाश बेलावड़ी हैं. इस फिल्म में डायरेक्शन और राइटिंग का काम विवेक अग्निहोत्री ही कर रहे हैं.
Parva: An Epic Tale Of Dharma Cast
फ़िलहाल इस फिल्म की कास्ट के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन उनकी हर फिल्म में पल्लवी जोशी एक्टिंग जरूर करती हैं. विवेक की ज़्यादातर फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर जैसे एक्टर्स होते हैं और अब तो I Am Buddha प्रोडक्शन हॉउस से नाना पाटेकर भी जुड़ गए हैं. हो सकता है कि विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म में ये सब एक्टर्स महाभारत के केरेक्टर्स के रोल में दिखाई दें।
Rajamouli का ड्रीम प्रोजेक्ट है महाभारत
वैसे इंडियन सिनेमा में अब प्राचीन भारतीय इतिहास और हिन्दू माइथोलॉजिकल ग्रंथों पर फिल्म बनने का ट्रेंड शुरू हो गया है. Brahmastra के सक्सेस होने के बाद तो Hindu Mythology Movies फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिग अर्निंग फैक्टर बन गईं हैं. कुछ दिन पहले Hotstar ने भी Mahabharat Web Series बनाने की अनाउंसमेंट की थी. वहीं नितेश तिवारी रणबीर कपूर, साई पल्लवी और KGF फेम यश के साथ ‘Ramayan Film’ बनाने वाले हैं. इन सब के बीच पब्लिक सबसे ज्यादा एक्साइटेड SS Rajamouli के ड्रीम प्रोजेक्ट Mahabharat Movie को लेकर हैं जो 10 पार्ट में बनेगी। लेकिन राजामौली की महाभारत को बनने और रिलीज होने में काफी वक़्त लगेगा।