D Company का सरगना दाऊद इब्राहिम नहीं तो कौन?

dawood-ibrahin-anish-kaskar

Who Is Owner Of D Company: दाऊद इब्राहिम ने अपने छोटे भाई अनीस कासकर (Anees Kaskar) को सौंपी D Company की जिम्मेदारी!

D Company Ka Saragana Kaun: डी कंपनी इन दिन सुर्ख़ियों में है. वजह है D Company के सरगना की जिम्मेदारी अनीस कासकर (Anees Kaskar) के हाथ में आना। दाऊद ने D Company की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई अनीस कासकर के हवाले कर दिया है. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों द्वारा ऐसा दवा किया जा रहा है. डी कंपनी की अभी तक जिम्मेदारी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का सबसे भरोसेमंद छोटा शकील (Chota Shakeel) संभाल रहा था. लेकिन दो साल से दाऊद और शकील के बीच मनमुटाव चल रहा था, यही कारण रहा कि दाऊद ने शकील को रिप्लेस कर दिया.

एजेंसी सूत्रों का भी यही मानना है कि शकील ही कराची से बैठ कर भारत के मुंबई में अंडरवर्ल्ड को कंट्रोल करता था. दाऊद के गिरोह के साथियों को कमांड देता था. वहीं भारत-अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी, तम्बाकू व्यवसाय, नकली भारतीय मुद्रा का गोरखधंधा संभाल रहा था. दाऊद, शकील और अनीस ये तीनों अभी पाकिस्तान के कराची में हैं.

अनीस कासकर को ही क्यों सौंपी डी कंपनी?

एजेंसी सूत्रों की माने तो दाऊद ने डी कंपनी केकाम-काज में सीधा दखल देना बंद कर दिया था. उसे हायपर डायबटीज भी है. इसलिए अंडरवर्ल्ड साम्रज्य चलाने में दिक्कतें आ रही थीं. दाऊद चाहता था कि उसके बाद बेटा मोईन डी कंपनी संभाले, लेकिन मोईन, हाफिज बन गया था. शकील की भी तबियत ख़राब रहने लगी, इसलिए अनीस को जिम्मेदारी देना दाऊद की मजबूरी बन गई . अनीस अब तक नंबर-3 की पोजीशन पर था.

ड्रग्स के कारोबार से अनीस को मौका
ऐसा कहा जाता है कि 2020 के बाद से मुंबई नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ जो भी कार्रवाई की, उसकी लीड गैंग में फूट पड़ने से ही मिली थी। ड्रग्स का कारोबार बड़ी समस्या बन रहा था, जिसके चलते अनीस इस पूरे खेल में आगे आया और शकील की पोजिशन पीछे हो गई। इसके बाद फ्रूट की गिरफ्तारी हुई, जिसमें ये साफ हो गया कि शकील अब कमजोर हो गया है।

मुंबई धमाकों का आरोपी है अनीस

अनीस पर 1993 में मुंबई बम धमाकों में भी शामिल होने का आरोप है. इस मामले को लेकर उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस भी जारी हुआ है इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. दाऊद के अलावा भारतीय जांच एजेंसियां अनीस की भी तलाश कर रही हैं जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *