Ghaziabad के कॉलेज में जयश्रीराम कहने पर छात्र को मंच से उतारने वाली टीचर कौन है, ऐसा क्यों किया?

Ghaziabad College Jai Sri Ram Student Teacher Video

Ghaziabad College Jai Sri Ram Video Case: गाजियाबाद कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है. जिसमे एक स्टूडेंट के मंच से जय श्री राम कहने पर कॉलेज की टीचर ने उसे मंच से नीचे उतरने के लिए कह दिया। इसके बाद बड़ा बवाल मचा.

Ghaziabad College Jai Sri Ram Video Teacher: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कॉलेज में ‘जयश्रीराम’ कहने पर स्टूडेंट को एक टीचर ने मंच से नीचे उतरने के लिए कह दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गया और जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा उनके मन में तीन सवाल उठे. पहला ‘कॉलेज में जय श्री राम कहने वाले छात्र का नाम क्या है?’ दूसरा ‘गाजियाबाद कॉलेज की टीचर कौन है?’ और दूसरा ‘उन्होंने छात्र को जयश्रीराम कहने पर मंच से नीचे क्यों उतारा?’ इन दोनों सवालों के जवाब हम आपको यहां देने वाले हैं.

गाजियाबाद कॉलेज जयश्रीराम केस

मामला गाजियाबाद के ABES Engineering College का है. यहां एक सांस्कृतिक कार्य्रकम चल रहा था. इस दौरान एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ‘आयुष’ मंच पर अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए आया. उसने अपनी परफॉर्मेंस से पहले मंच में खड़े होकर ‘जयश्रीराम’ का नारा लगाया। उधर बैठी ऑडियंस ने भी जोर से ‘JSR’ के नारे लगाए। लेकिन इस नारे से कॉलेज की एक टीचर को दिक्क्त को गई और उन्होंने धार्मिक नारा लगाने वाले स्टूडेंट को मंच से उतरने के लिए कह दिया।

कॉलेज में जय श्री राम का विरोध करने वाली टीचर कौन है?

ABES Engineering College Jai Sri Ram Video Case: धार्मिक नारा लगाने वाले स्टूडेंट आयुष को मंच से नीचे उतरने को कहने वालीं टीचर का नाम ‘ममता गौतम’ (Mamta Gautam ABES Ghaziabad) है. जब आयुष ने मंच से JSR के नारे लगाए तो उन्होंने कहा-

‘ये यहां अलाउड नहीं है. आप यहां पर नारे लगाने के लिए नहीं हैं. ये कल्चरल प्रोग्राम है, ये कोई तरीका नहीं होता। यहां बाहर हो जाइये’

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और टीचर ‘ममता गौतम’ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी. हिन्दू रक्षा दल नाम के एक संगठन ने शिकायत की है. दल का कहना है कि ‘हिंदू श्री राम को अपना आदर्श मानते हैं और उनके आदर्शों पर चलना चाहते हैं. कॉलेज टीजर ने जो किया वो गलत किया’ हिन्दू रक्षा दल ने शनिवार को कॉलेज में धरना देने की बात कही है.

टीचर ने जय श्री राम कहने पर छात्र को मंच से क्यों उतारा?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, नाराज लोगों ने ABES Engineering College की असोसिएट प्रोफेसर ‘Mamta Gautam’ को कोसना शुरू कर दिया। इसके बाद ममता गौतम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा- मुझे और स्टाफ को जय श्री राम के नारे से कोई दिक्क्त नहीं थी, न है ना होगी। मैं भी सनातनी हूं, 9 दुर्गा पर्व चल रहा है। मेरे घर में भी सभी ने 9 दिन का व्रत रखा है. जिस छात्र को मंच से नीचे उतरने के लिए कहा, वो जय श्री राम नारे को लेकर नहीं बल्कि उसके बर्ताव को लेकर किया। वह हम लोगों से अच्छी तरह बर्ताव नहीं कर रहा था. एक डिसिप्लिंड कल्चरर प्रोग्राम हेड होने के नाते मैंने उसे नीचे उतरने के लिए कह दिया।

प्रोफेसर ममता गौतम ने वीडियो अपलोड कर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया लेकिन कॉलेज की एक और टीचर का जो वीडियो सामने आया उससे ये भी क्लियर हो गया कि दूसरी टीचर को ‘जय श्री राम’ नारे से ही दिक्क्त थी. ‘डॉ स्वेता शर्मा’ नाम की दूसरी प्रोफेसर मंच पर आती हैं और कहती हैं ”कल्चरर प्रोग्राम में JSR के नारे का कोई लॉजिक नहीं है, अगर ऐसा दोबारा हुआ तो कॉलेज में अगली बार प्रोग्राम आयोजित नहीं होगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *