Rewa: निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा दिनांक 10 जून 2025 को भ्रमण करते हुये स्थलीय निरीक्षण कर अवलोकन किया गया। साथ ही गॉधी काम्प्लेक्स प्रकाश चौराहा के पास जो दुकानदार है उनको अभिलेख के साथ चर्चा कराये जाने हेतु निर्देश दिए।
10 जून को एवं राजस्व दल द्वारा अमहिया रोड़ पर किये गये अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण का पूर्व में चिन्हांकन किया गया था जिसको निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा दिनांक 10 जून 2025 को भ्रमण करते हुये स्थलीय निरीक्षण कर अवलोकन किया गया।
उन्होंने अधीनस्थों को उन स्थानों पर जहॉ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है उन्हें शीघ्र हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए एवं शेष भूमि के अभिलेख मगायें जाने के उपरांत जॉच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोठी कम्पाउण्ड की ओर से अमहिया जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण चिन्हित कर हटाये जाने के निर्देश दिए।
साथ ही गॉधी काम्प्लेक्स प्रकाश चौराहा के पास जो दुकानदार है उनको अभिलेख के साथ चर्चा कराये जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही गॉधी काम्प्लेक्स में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक यंत्री श्री एसके गर्ग, श्री अम्बरीश सिंह, अतिक्रमण प्रभारी श्री सुखेन्द्र चतुर्वेदी मौजूद रहे।