Rewa News: जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों लंबित कार्यों में तेजी लाने और समयसीमा में पूर्ण करने की दी हिदायत

Rewa District Panchayat CEO

Rewa District Panchayat CEO instructed the officials to expedite the pending works and complete them within the time limit: रीवा जिला पंचायत रीवा के सभागार में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) मेहताब सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर और आजीविका मिशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई और कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में ईई आरईएस, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, एई, एपीओ, एएओ, उपयंत्री, बीसी आवास और एसबीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : मऊगंज में जल संकट गहराया, सूखे तालाबों से खफा किसानों का ‘अर्धनग्न जल सत्याग्रह’

प्रमुख योजनाओं पर सीईओ के मुख्य निर्देश

योजना/बिंदुसीईओ के निर्देश/समीक्षा
“एक बगिया मां के नाम” (मनरेगा)हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन स्थल पर जाकर कराएं और प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
अमृत सरोवर योजनाअपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक सप्ताह जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकें आयोजित करें।
वृंदावन ग्राम चयनमाननीय विधायकों द्वारा चयनित ग्रामों (सड़क, नाली, जल व्यवस्था) की मूलभूत कार्यों की योजना एक सप्ताह के भीतर जिला पंचायत को भेजें।
जल गंगा संवर्धन अभियानअभियान के अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
अटल/नवीन सामुदायिक भवनभूमि विवाद वाले ग्राम पंचायतों में संबंधित तहसीलदार से समन्वय कर विवाद का शीघ्र निराकरण कर कार्य शुरू कराएं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)किश्त जारी न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एफटीओ शीघ्र जारी कर हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित करें। IFSC कोड परिवर्तन के कारण रुकी राशि के लिए बैंक से समन्वय करें।
अपूर्ण आवास (2016-22)जिन हितग्राहियों को राशि जारी हो चुकी है, उनके अपूर्ण आवासों को चिन्हित कर पूर्ण कराएं।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीटीसी)अपूर्ण परिसरों का कारण जनपद सीईओ स्वयं परीक्षण करें और पूर्ण परिसरों का संचालन सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन50 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करें।
आजीविका मिशनएसएचजी क्रेडिट लिंकिंग में तेजी लाएं और दीदियों को बैंक से लोन स्वीकृति हेतु सहयोग प्रदान करें।

अधिकारियों को सख्त हिदायत

सीईओ ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों का लाभ सीधे और समय पर हितग्राहियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *