Pushkar Pashu Mela : राजस्थान के पुष्कर पशु मेला में एक घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस घोड़ी का नाम नगीना है और उसकी ऊंचाई 63.5 इंच है। ये घोड़ी अभी केवल 31 महीने की है लेकिन इसकी कीमत पूरे मेले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए है। ये घोड़ी भटिंडा (पंजाब) से आई है। घोड़ी मालिक गौरावाई ने बताया कि वह भटिंडा से पिछले 15 वर्षों से लगातार पुष्कर मेला में आ रहे हैं। वे इस बार पुष्कर मेला में 30 अश्व लेकर आए हैं। सभी एक से एक उम्दा नस्ल के हैं। नगीना घोड़ी मारवाड़ी नस्ल की है।
नगीना घोड़ी 5 बार रह चुकी है विश्व विजेता।
नगीना नाम की ये घोड़ी पंजाब के अंतराष्ट्रीय अश्व शो में पांच बार विजेता रह चुकी है। इसकी ऊंचाई 63.5 इंच है। देखने में घोड़ी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। अभी नगीना की उम्र महज 31 माह ही है। अब तक इस घोड़ी की कीमत 55 लाख रुपए लग चुकी है लेकिन घोड़ी मालिक गौरावाई इसे इतने कम दाम में बेचने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वह एक करोड़ रुपए से कम में नगीना को नहीं बेचेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसका ग्राहक भी आ जाएगा।
नगीना के पिता का नाम है दिलबाग। Pushkar Pashu Mela
नगीना के माता-पिता का नाम भी है दिलचस्प, डाइट भी जानिए
घोड़ी मालिक गौरावाई ने बताया है कि नगीना के पिता का नाम दिलबाग और दादा का नाम काला कांटा है। गौरावाई ने नगीना के भोजन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि नगीना की डाइट बैलेंस है जिसमें चना, सोयाबीन, कैल्शियम, विटामिन, जिंक, कॉपर आदि सभी का मिश्रण उबाल कर खिलाया जाता है।
पशुपालकों के लिए ऑनलाइन स्थान मुहैया। Pushkar Pashu Mela
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक का भी सामने आया बयान है
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुनील घीया ने बताया कि अभी तक मेले में आने वाले पशुपालकों के लिए ऑनलाइन स्थान मुहैया करवाया गया है। लाइट और पानी की व्यवस्था राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी को निशुल्क दी जा रही है। चिकित्सा सुविधा भी निशुल्क है। अब तक हजारों पशु, मेले में पहुंच चुके हैं, जिसमें ऊंट वंश, गऊ वंश, अश्व वंश आदि शामिल हैं।
