Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव बस आने ही वाले हैं। सभी पार्टियां पूरी ताकत से कैंपेन कर रही हैं। सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पार्टियां बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां कर रही हैं। हालांकि, JDU लगातार बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज JDU ने एक बार फिर बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया और दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले, कल (शनिवार) को भी JDU ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला था।
आज किन नेताओं को निकाला गया? Bihar Politics
बता दें कि बिहार में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। कुछ BJP की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी छोड़ गए, तो कुछ को टिकट न मिलने की वजह से पार्टी छोड़नी पड़ी। अब JDU ने इन बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आज JDU ने 5 नेताओं को पार्टी से निकाला, जिनमें विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और पूर्व MLC संजीव श्याम सिंह शामिल हैं। इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
शनिवार को भी 11 नेताओं को निकाला गया था।
शनिवार को भी JDU ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला था। इसका मतलब है कि JDU ने दो दिनों में 16 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। शनिवार को JDU ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से निकाला था। JDU से निकाले गए नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व MLC संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व MLC रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह, साथ ही अस्मा परवीन (जो महुआ से JDU की उम्मीदवार थीं), लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला शामिल हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव कब हैं? Bihar Politics
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है, लेकिन इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता किसे अपना समर्थन देकर जीत का ताज पहनाती है।
