IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम को अभी एशिया कप 2025 का टाइटल जीतने के बाद ट्रॉफी मिलनी बाकी है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की ‘ए’ टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां वे एक-दूसरे का सामना करेंगी। टूर्नामेंट 14 नवंबर से शुरू होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 16 नवंबर को होगा।
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला मैच 14 नवंबर को दोहा क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान ए और ओमान के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की ‘ए’ टीमों के बीच मैच 16 नवंबर को होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच से पहले, टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 नवंबर को UAE टीम के खिलाफ खेलेगी। राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में ग्रुप की बात करें तो ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की ‘ए’ टीमों के साथ हांगकांग शामिल है।
टेस्ट खेलने वाले देशों की ‘ए’ टीमें हिस्सा लेंगी। IND vs PAK Asia Cup 2025
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से, टेस्ट खेलने वाले देशों की ‘ए’ टीमें मुकाबला करेंगी। ओमान, UAE और हांगकांग अपनी मेन टीमों के साथ हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि हर ग्रुप की टॉप दो टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 21 नवंबर को और फाइनल मैच 23 नवंबर को होगा।
यहां राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में भारतीय ‘ए’ टीम का शेड्यूल।
इंडिया ए बनाम UAE – 14 नवंबर (शाम 5 बजे IST)
इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए – 16 नवंबर (रात 8 बजे IST)
इंडिया ए बनाम ओमान – 18 नवंबर (रात 8 बजे IST)
