How Much Ranbir Kapoor Charged For Ramayana/ How Much Yash Kapoor Charged For Ramayana: डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, दुनिया की सबसे बड़ी VFX कंपनी DNEG के मालिक नामित मल्होत्रा (Namit Malhotra) द्वारा प्रोड्यूस्ड और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर मूवी रामायणम (Ramayan Movie) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अबतक की सबसे महंगी फिल्म (The most expensive film of Indian film industry till date) है. रणबीर कपूर की रामायण फिल्म का बजट (Ranbir Kapoor’s Ramayan Movie Budget) 1600 करोड़ रुपए है यानी 1.6 बिलियन रुपए। फिल्म इतने भारी बजट की इसी लिए है क्योंकी ये पूरी तरह स्टूडियो में शूट हुई है और इसमें हैवी VFX का काम होना है. इसके अलावा फिल्म के काम करने वाले किरदारों ने भी मोटा पैसा लिया है.
रणबीर कपूर ने रामायण के लिए कितने पैसे लिए
Ranbir Kapoor Ramayana Fee: रिपोर्ट्स की माने तो रामायण फिल्म के पहले पार्ट के लिए रणबीर कपूर ने 75 करोड़ रुपए की फीस की है. यानी दोनों पार्ट्स मिलकर रणबीर कपूर टोटल 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं.
रामायण के लिए यश ने कितने पैसे लिए
Yash Ramayana Fee: KGF वाले रॉकी भाई यानी की एक्टर यश इस फिल्म में रावण के किरदार (Yash As Ravan) में हैं और इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिर भी यश इस फिल्म के लिए चार्ज कर रहे हैं. पहले पार्ट में यश का सिर्फ कैमियो है फिर भी दोनों पार्ट्स के लिए वो 100 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं.
साईं पल्लवी ने रामायण के लिए कितने पैसे लिए
Sai Pallavi Ramayana Fee: इस फिल्म में साईं पल्लवी सीता के रोल में हैं जिन्हे दोनों पार्ट्स के लिए 6-6 करोड़ रुपए की फीस ले रही हैं.
यानी 262 करोड़ रुपए तो फिल्म में राम, रावण और सीता के रोल निभा रहे एक्टर्स ने ही चार्ज कर लिए, जबकि लक्ष्मण, हनुमान, बाली, सुग्रीव, मंदोदरी, दशरथ, भरत, जामवंत जैसे प्रमुख किरदार सहित सैकड़ों लोगों की फीस भी देनी है. यानी फिल्म में प्रोडक्शन का 70 परसेंट से ज्यादा पार्ट तो एक्टर्स की फीस देने में ही खप गया और बाकी से VFX का काम होना है.