कमजोरी का उठाओ फायदा! इस LargeCap Bank Stock में बनेगा मोटा पैसा

Large Cap Bank Stock: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद मार्केट का ओवर ऑल टोन अपट्रेंड का बना हुआ है. निफ्टी में शुक्रवार को भी बिकवाली हुई और वह 156 अंकों की गिरावट के बाद Nifty 25722 के लेवल पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह बाज़ार में जमकर खरीदारी हुई. बाज़ार की इस तेज़ी में बैंकिंग स्टॉक ने बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयर प्राइस में भी पिछले दिनों से लगातार तेज़ी देखी गई.

गौरतलब है कि, Indusind Bank Ltd Share शुक्रवार को 794.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए. पिछले दिनों इस बैंक के शेयर केवल छह ट्रेडिंग सेशन में 728 रुपए से 810 रुपए तक पहुंचे. इस दौरान स्टॉक में 10% की तेज़ी रही. लेकिन पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में जो हुआ उससे संकेत मिल रहे हैं कि इंडसइंड बैंक में तेज़ी का दौर थम सकता है.

आपदा में अवसर को करो साकार

Indusind Bank Share में जुलाई 2025 से कमज़ोरी शुरू हुई और स्टॉक 880 रुपए के लेवल से सितंबर 2025 तक 712 रुपए के भाव तक आ गया. मतलब तीन माह में 15% की गिरावट हुई. इसके बाद स्टॉक में अक्टूबर माह में हायर हाई, हायर लो पैटर्न बना और उसने अक्टूबर माह समाप्त होते होते 810 रुपए का लेवल फिर से हासिल किया. लेकिन अब वह अपने रजिसटेंस लेवल पर आ चुका है जहां से पिछले दो दिनों से वह बिकवाली के संकेत दे रहा है. इस मौके का फायदा उठा सकते है और स्टॉक में शॉर्ट सेल कर सकते हैं.

Banking Stock में शॉर्ट सेल सेटअप

Indusind Bank Share के भाव में कमज़ोरी दिख रही है और शॉर्ट सेलिंग सेटअप बन रहा है. इस सेटअप में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हमें स्टॉप लॉस अच्छा मिल रहा है. इंडसइंड बैंक के डेली चार्ट पर लगातार दो दिनों से बेयरिश कैंडल बनी है. इन दोनों कैडल का हाई लेवल 810 रुपए है. इसी लेवल को स्टॉप लॉस रखते हुए स्टॉक में शॉर्ट सेल सेटअप इनिशिएट कर सकते हैं.

750 तक के Target मिल सकते हैं

इस बैंकिंग शेयर में 750 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं. इस तरह यह ट्रेड 1:5 रिस्क रिवॉर्ड रेशो वाला ट्रेड हो सकता है. लगातार तेज़ी के बाद स्टॉक में एक डाउन साइड रिट्रेसमेंट बनता है जो शॉर्ट सेल से पैसा बनाने का मौका हो सकता है.

स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *