Stocks to Watch 29 October 2025: शेयर बाजार में बीते दिन यानी 28 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली. BSE का Sensex 150 अंक गिरकर 84,628 पर बंद हुआ. जबकि, NSE का Nifty 50 भी 29. अंक गिरकर 25,936 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में इस गिरावट के बीच भी कई Penny Stocks में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज हमने 0.96 रुपए से लेकर ₹10 से कम वाले 4 ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में जानकारी निकाली है, जिनमें 20% तक की तेजी देखने को मिली है. आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.
Adcon Capital Services Ltd (एडकॉन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड) Share News
Adcon Capital Stock कल 20% की तेजी के साथ 0.96 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 52.38%, एक महीने में 37.14% और 6 महीने में 35.21% की तेजी देखने को मिली. हालांकि, इस साल अब तक इसमें 9.43% की गिरावट देखने को मिली. इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.51 रुपए और 52 वीक हाई 1.18 रुपए है.
Groarc Industries India Ltd (ग्रोआर्क इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड)
ग्रोआर्क इंडस्ट्रीज शेयर कल करीब 20% (19.95%) की तेजी के साथ 9.26 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 47.92%, एक महीने में 44.01% और 6 महीने में 33.24% की तेजी देखने को मिली. जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक में 11.30% और पिछले एक साल में 33.09% की गिरावट देखने को मिली है. एडकॉन कैपिटल सर्विसेज कंपनी के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 5.16 रुपए और 52 वीक हाई 15.00 रुपए है.
UTL Industries Ltd (यूटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ) Share News
UTL Industries शेयर कल करीब 16% (15.75%) की तेजी के साथ 1.69 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 29.01% और एक महीने में 31.01% की तेजी देखने को मिली है. जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 41.72% और इस साल अब तक 42.32% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में भी यह स्टॉक 43.67% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.29 रुपए और 52 वीक हाई 3.47 रुपए है.
Darshan Orna Ltd (दर्शन ओर्ना लिमिटेड) Share News
Darshan Orna Ltd बीते दिन यानी तकरीबन 14% (13.53%) की तेजी के साथ 3.02 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 20.80% और 6 महीने में 24.79% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, इस साल अब तक इसमें 7.65% और पिछले एक साल में 37.21% की गिरावट देखने को मिली है. दर्शन ओर्ना लिमिटेड के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 2.21 रुपए और 52 वीक हाई 6.99 रुपए है.
स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम
अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
