Who Killed Nijjar: निज्जर की हत्या पाकिस्तान की ISI ने करवाई! बहुत बड़ा खुलासा हो गया

ISI Killed Khalistani Nijjar

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) ने अधूरी जांच के बिनाह पर बिना सोचे समझे भारत की जांच एजेंसी को निज्जर की हत्या का आरोपी घोषित कर दिया लेकिन मामला अब उल्टा पड़ने लगा है.

Who Killed Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को यह मालूम चला है कि निज्जर की हत्या के पीछे पाकिस्तान की ISI का हाथ है. निज्जर खुद ISI का एक मोहरा था लेकिन कुछ समय से उसने ISI के इशारों पर काम करना बंद कर दिया था. ISI, निज्जर को रास्ते से हटाकर उसका रिप्लेसमेंट ढूंढ रही थी.

भारत द्वारा घोषित आतंकी निज्जर को , खालिस्तानी प्रेमी कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो सिख नेता मानते थे. जून में निज्जर की हत्या हुई, कनाडा की पुलिस और जांच एजेंसियां अपने देश में ही छिपे कातिलों को पकड़ ना सकीं लेकिन सितंबर में ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत की सीक्रेट सर्विस एजेंसी पर निज्जर की हत्या का आरोप लगा दिया। लेकिन अब इस मामले में पाकिस्तान की एजेंसी ISI का नाम सामने आ रहा है.

भारतीय इंटेलिजेंस को उनके सूत्रों ने खबर दी है कि ISI ने अपने ही प्यादे निज्जर को इस लिए मारवा दिया ताकि कनाडा-भारत के रिश्तों में खलल पैदा की जा सके. निज्जर कनाडा में रहकर भारत वरोधी गतिविधियां ISI के इशारों पर ही अंजाम देता था.

निज्जर की हत्या किसने की?

निज्जर की हत्या किसने की? यह जांच का विषय है और यह जांच भारत की जिम्मेदारी नहीं बल्कि कनाडा सरकार के ऊपर है. कनाड़ा सरकार ने अपुष्ट जांच रिपोर्ट के आधार पर भारत के खिलाफ इतना गंभीर आरोप लगा दिया। हालांकि भारत सरकार ने पूरी दुनिया के सामने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर कनाडा गवर्नमेंट की बोलती बंद कर दी. और कनाडा को ही आतंकवाद का समर्थन ना देने की सलाह देदी।

निज्जर को ISI क्यों मरवाएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा में ISI ने निज्जर की हत्या करवाई है. ISI निज्जर पर नए गैंगस्टर का सहयोग करने का दवाब बना रही थी. लेकिन निज्जर पुराने खालिस्तानी नेताओं को साथ लेकर काम करना चाहता था. निज्जर अब ISI की बात मानना बंद कर चुका था. जब ISI को लगा कि अब निज्जर उसकी बात नहीं मानाने वाला तो उसने डबल क्रॉस साजिश रची. ISI ने निज्जर को मार कर उसका रिप्लेसमेंट ढूढ़ना शुरू कर दिया और कनाडा-भारत के रिश्तों में दरार पैदा कर दी.

निज्जर को 34 गोलियां मारी थीं

18 जून को खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या कर दी गई थी. Nijjar Murder Video सामने आने के बाद ये भी क्लियर हो गया है कि कनाडा सरकार ने जांच सही ढंग से की ही नहीं। CCTV वीडियो और चश्मदीदों के हवाले से Washington Post की रपोर्ट में बताया गया कि निज्जर की हत्या में 6 लोग शामिल थे.

निज्जर को उस वक़्त गोलियों से भून दिया गया जब वो कार में बैठकर गुरूद्वारे की पार्किंग से बाहर निकलता है और तभी दूसरी कार उसकी गाड़ी ले बराबरी पर चलने लगती है. तभी दूसरी कार, निज्जर को ओवरटेक करते हुए उसकी गाड़ी के सामने आ जाती है. जैसे ही निज्जर की गाड़ी सड़क पर रूकती है वैसे ही पास में छुपे दो हमलावर सामने आते हैं और निज्जर को गोलियों से भून देते हैं. हमलावरों ने निज्जर पर 50 राउंड गोलियां चलाईं जिनमे से 34 उसके शरीर में लगीं। इसके बाद दोनों आरोपी भाग जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *