UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment Result जारी, upneet.gov.in पर करें चेक

UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment Result

UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment Result | Uttar Pradesh में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में प्रवेश के लिए UP NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड के सीट आवंटन परिणाम (Round 1 Seat Allotment Result), 14 अगस्त 2025 को घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (Directorate General of Medical Education and Training, Uttar Pradesh) ने जानकारी दी है कि 85% स्टेट कोटा के तहत MBBS और BDS Seats के लिए यह रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: MP D.El.Ed. Result 2025 को लेकर बड़ा UPDATE, फटाफट से ऐसे करें CHECK

आपको बता दें की इस काउंसलिंग प्रक्रिया में 32,230 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है, और अतिरिक्त 1,531 उम्मीदवारों को इस साल स्टेट-लेवल सीट आवंटन के लिए जोड़ा गया है।

UP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result ऐसे करें चेक ?

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके अपने सीट आवंटन परिणाम ( Seat Allotment Result) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर “UP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें: अपनी लॉगिन जानकारी, जैसे रोल नंबर और पासवर्ड, दर्ज करें।
  • परिणाम देखें: आपका seat allotment status स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आवंटन पत्र डाउनलोड करें: रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

उम्मीदवार अपने Allotment letter को 18 अगस्त से 23 अगस्त और फिर 25 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *