बॉयफ्रेंड को ऐसे दी मौत की सजा, कांप गई रूह, शरीर पर डाला तेल-घी-शराब, लगा दिया आग

दिल्ली। शहर के गांधी विहार में यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की मौत का राज खुला तो हर कोई चौक गया। हत्या किसी और ने नही बल्कि मृतक की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप, और उनके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिए। पुलिस युवती समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। दरअसल यह घटना 6 अक्टूबर की है। पुलिस को गांधी विहार की चौथी मंजिल की फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। जब फायर ब्रिगेड वहां पहुंची तो उन्हें एक जली हुई लाश मिली। बाद में उसकी पहचान 32 साल के रामकेश मीणा के रूप में हुई। उस समय पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया था।

यह थी घटना

जानकारी के तहत घटना की रात गांधी विहार रामकेश मीणा की तीनों आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या किए और इसके बाद उन्होंने शव पर तेल, घी और शराब डालकर न सिर्फ आग लगा दिए बल्कि सिलेंडर का रेग्लूट खोल दिए, जिससे यह पूरा मामला हादसा सामने आ सकें। पुलिस के मुताबिक, लड़की को शक था कि उसके पार्टनर के पास एक हार्ड डिस्क है जिसमें उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं। जिससे चलते रामकेश को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरा प्लान लड़की अमृता चौहान, उसके पूर्व-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार ने मिलकर बनाया था।

सीसीटीवी ने खोला राज

हादसा से हत्या का यह राज सीसीटीवी ने खोल कर रख दिया। जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पाया कि घटना वाली रात दो नकाबपोश लोग बिल्डिंग में घुसते हैं। करीब 39 मिनट बाद उनमें से एक बाहर निकलता है। फिर रात 2.57 बजे एक महिला अपने साथ एक और व्यक्ति के साथ परिसर से बाहर निकलती है। इसके ठीक बाद फ्लैट में आग लग जाती है। इससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ किया तो पूरी घटना खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और आग या विस्फोटक पदार्थ से नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *