Swarnkar Bharti Sewa Sansthan Rewa : सर्राफा समाज महिला प्रकोष्ठ का गरबा संपन्न – 24 सितंबर 2025 को स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश जिला रीवा द्वारा नंद छाया फोर्ट रोड रीवा में बड़े ही धूमधाम से गरबा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल रहीं एवं विशिष्ट अतिथि सिंधी समाज के अध्यक्ष दिया मेघवानी रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पदाधिकारी डॉ सरोज सोनी ने की।
स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराजा अजमीढ देव की आरती से हुआ कार्यक्रम का आग़ाज़
सर्वप्रथम स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराजा अजमीढ देव की आरती के बाद ,मां – बेटी की जोड़ी द्वारा एवं संगीत प्रभारी सीमा सोनी तथा उनकी पुत्री सौम्या सोनी की मधुर आवाज में स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ गरबा महोत्सव का उद्घाटन हुआ। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत भाषण जिला महिला अध्यक्ष रुचि सोनी एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज के सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हेतु आह्वान किया गया, जिला संरक्षिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैलजा सोनी द्वारा स्वर्णकार समाज द्वारा इतना भव्य कार्यक्रम एक साथ होकर एक मंच में देने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षिका दंत रोग विशेषज्ञ डॉ वनी सराफ द्वारा गरबा महोत्सव में विभिन्न प्रतिभा की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सदैव समाज का साथ देने हेतु वादा किया।
ये रहीं प्रमुख प्रस्तुतियां
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री नेहा सोनी ने अपने अनूठे अंदाज़ में किया। जबकि आयोजन की प्रस्तुतित्यों में नृत्य प्रभारी रिचा सोनी , कार्याध्यक्ष ज्योत्सना सोनी ,नेहा सोनी ,डॉ शैलजा सोनी , डॉ विनी सर्राफ , प्रियंका सोनी , शिल्पी सोनी एवं अन्शीका सोनी द्वारा सुंदर नित्य की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में शामिल माता की पूजा-आरती के बाद अतिथियों और सर्राफा समाज की महिलाओं द्वारा झूम-झूमकर गरबा डांडिया किया गया।
गरबा में प्रतिभागी महिलाओं का हुआ सम्मान
इस अवसर पर समाज की पदाधिकारी महिलाओं को सम्मानित किया गया और अंत में प्रीति भोज के बाद गरबा महोत्सव को संपन्न कराया गया। आयोजन में उपस्थित अतिथियों का आभार जिला अध्यक्ष रुचि सोनी द्वारा किया गया। गरबा महोत्सव में नगर अध्यक्ष तृप्ति सोनी,उपाध्यक्ष दुर्गा सोनी ,आरती सोनी, हेमलता सोनी सहित दिव्या सोनी, रानी,पूनम सोनी, दर्पण स्वर्णकार, हिना सोनी, कंचन सोनी, शोभा सोनी, मीना सोनी प्रियंका सराफ, माधुरी सोनी, पिंकी सोनी, सरला सोनी, पूनम सोनी ,माधुरी सोनी, शोभा सोनी, बबली सोनी, रमावती सोनी, पूजा सोनी, ट्विंकल सोनी, हिना सोनी, शुभि सोनी, सरला सोनी, शिल्पी सोनी, मीना सोनी, विनीता सोनी साक्षी सोनी आदि महिलाएं उपस्थित रही ।
