Stocks to Watch: वीकली एक्सपायरी के दिन देशी शेयर बाजार में करेक्शन देखा गया और बाजार आधे प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज यानी 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार को भी बाजार धीमी शुरुआत के साथ खुले हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हालिया संकेतों ने निवेशकों की धारणा कमजोर कर दी. फेड ने साफ किया कि ताजा रेट कट शायद 2025 का आखिरी कट हो सकता है, जिससे ग्लोबल रिस्क अपेटाइट पर असर पड़ा है.
इसके साथ ही अमेरिका–चीन व्यापार वार्ताओं को लेकर सतर्कता भी निवेशकों के मूड पर भारी रही. एनालिस्ट की मानें तो, बाजार में अभी कंसॉलिडेशन का दौर जारी रहेगा और Nifty के लिए 25,600–25,800 का स्तर सपोर्ट होगा, जबकि 26,100 के ऊपर मजबूत रिकवरी संभव है. फिलहाल ट्रेडर्स को सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक अवसरों पर फोकस करने की सलाह दी जा रही है.
ITC Share News
ITC ने दूसरे क्वार्टर में 4 फीसदी की सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और नेट प्रॉफिट 5186 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि रेवेन्यू एक प्रतिशत घटकर 21,256 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के FMCG सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन जारी रहा और नोटबुक को छोड़कर 8 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज हुई. बारिश और नए GST सिस्टम के बदलाव के चलते ऑपरेशन्स में थोड़ी बाधा देखी गई.
Swiggy Share News
Swiggy ने सितंबर तिमाही में 1092 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल के 626 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में शानदार छलांग लगी और यह 3601 करोड़ रुपये से बढ़कर 5561 करोड़ रुपये हो गया. तेजी से बढ़ती फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स डिवीजन इसका मुख्य कारण रहे.
Reliance Industries (RIL) Share News
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कल ब्लॉक डील देखी गई, जिसमें BofA Securities Europe ने 44 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी. करीब 2.95 लाख शेयर 1475 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से दो प्रतिशत डिस्काउंट पर थे. इससे RIL में कारोबारी हलचल देखी जा रही है.
HDFC Bank Share News
HDFC Bank ने काइजाद भरूचा को तीन साल के लिए डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है. यह फैसला बोर्ड ने लिया और अब इसे RBI और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का इंतज़ार है. इस फैसले से बैंक की लीडरशिप स्थिरता को मजबूती मिलेगी.
Hyundai Motor India Share News
कंपनी ने दूसरे क्वार्टर में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. ग्रामीण बाजारों में रिकॉर्ड बिक्री और SUV सेगमेंट में शानदार मांग से कंपनी की बिक्री को मजबूती मिली है. ग्रामीण बिक्री का हिस्सा 23.6% तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
DLF Share News
DLF का दूसरे क्वार्टर का मुनाफा 14 फीसदी गिरकर 1180 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1381 करोड़ रुपये था. ऑपरेशनल रेवेन्यू भी घटकर 1643 करोड़ रुपये रह गया. रियल एस्टेट सेक्टर में कुछ धीमापन इसके पीछे कारण माना जा रहा है.
NTPC Share News
NTPC ने सितंबर तिमाही में 4 फीसदी की गिरावट के साथ 5067 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 5275 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कोर बिजनेस ऑपरेशन्स में स्थिरता बनी रही. साथ ही Maruti Suzuki, BEL, BPCL, BOB और पतंजलि अपने Q2 नतीजे घोषित करेंगे, इसलिए इन स्टॉक्स में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
