Seoni Hawala Robbery Case: निलंबित SDOP पूजा पांडे रीवा जेल, 10 पुलिसकर्मी नरसिंहपुर ट्रांसफर

mp sioni news

Seoni Hawala Robbery Case: निलंबित SDOP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को रीवा और नरसिंहपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया। सत्र न्यायालय ने सभी की न्यायिक हिरासत 13 नवंबर तक बढ़ा दी है। क्राइम ब्रांच SDOP पूजा पांडे के मोबाइल से हुई वॉट्सऐप कॉल डेटा का इंतजार कर रही है। डेटा मिलते ही संदिग्धों से पूछताछ आगे बढ़ाई जाएगी।

Seoni Hawala Robbery Case: सिवनी में 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये की हवाला डकैती मामले में निलंबित SDOP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को रीवा और नरसिंहपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया। सत्र न्यायालय ने सभी की न्यायिक हिरासत 13 नवंबर तक बढ़ा दी है। SDOP पूजा पांडे की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।

SDOP रीवा, अन्य नरसिंहपुर जेल भेजे

निलंबित SDOP पूजा पांडे को केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया, जबकि SI अर्पित भैरम समेत 10 अन्य पुलिसकर्मियों को केंद्रीय जेल नरसिंहपुर स्थानांतरित किया गया। इससे पहले 17 अक्टूबर को जिला न्यायालय ने सभी 11 को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। सिवनी जेल के जेलर अजय वर्मा के अनुसार, नरसिंहपुर भेजे गए पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक माखन इनवाती, रविंद्र उइके, राजेश जंघेला; आरक्षक योगेंद्र चौरसिया, नीरज राजपूत, जगदीश यादव, रितेश वर्मा; तथा गनमैन केदार बघेल और सुभाष सदाफल शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच ने तेज की जांच

मामले की जांच कर रही जबलपुर क्राइम ब्रांच के ASP और SIT प्रभारी जितेंद्र सिंह सिवनी पहुंचे हैं। टीम हवाला कारोबारियों के नेटवर्क की गहन तहकीकात कर रही है। क्राइम ब्रांच SDOP पूजा पांडे के मोबाइल से हुई वॉट्सऐप कॉल डेटा का इंतजार कर रही है। डेटा मिलते ही संदिग्धों से पूछताछ आगे बढ़ाई जाएगी। बता दें, 14 अक्टूबर को लखनवाड़ा थाने में सभी 11 पुलिसकर्मियों पर हवाला डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। जांच और कार्रवाई जारी है।

ट्रांसफर का कारण

ट्रांसफर सिवनी जेल में बंद अन्य अपराधियों से संभावित विवाद को रोकने के लिए किया गया। सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद कुछ आरोपी उन मामलों से जुड़े हैं, जिनमें ये पुलिसकर्मी जांच या गिरफ्तारी में शामिल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *