Rejected by unmarried mother in Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक अविवाहित मां द्वारा नवजात बच्ची को लेने से इनकार किए जाने के बाद मासूम की एक महीने बाद मौत हो गई। बच्ची को जन्म के तुरंत बाद संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसने अंतिम सांस ली। अस्पताल में एक महीने तक चले इलाज के बावजूद बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
इसे भी पढ़ें : रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का शुभारंभ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के जन्म के बाद उसकी मां ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, बच्ची के परिजनों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने नवजात को संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था और लगातार उसका इलाज चल रहा था।
उपचार जारी रहने के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हृदय विदारक घटना समाज में कई सवाल खड़े करती है।
