NDA Manifesto Bihar: बिहार चुनाव के लिए एनडीएने घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए गए?

NDA Ghoshnapatra Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज, 31 अक्टूबर 2025 को अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी किया, जिसमें एक करोड़ नौकरियां (One Crore Jobs), इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, और किसानों के लिए विशेष योजनाएं (Special Schemes for Farmers) जैसे वादे शामिल हैं।

NDA के घोषणापत्र, जिसे “संकल्प पत्र” (Sankalp Patra) नाम दिया गया है, में निम्नलिखित प्रमुख वादे किए गए हैं:

  • एक करोड़ नौकरियां: NDA ने वादा किया है कि वह बिहार में एक करोड़ सरकारी और प्राइवेट नौकरियां पैदा करेगा, जिसमें युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट: सात नए एक्सप्रेसवे, चार और शहरों में मेट्रो सर्विस (Metro Services in Four More Cities In Bihar), और दस नए इंडस्ट्रियल पार्क्स (Ten New Industrial Parks In Bihar) की स्थापना।
  • किसानों के लिए योजनाएं: “कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” (Karpuri Thakur Kisan Sanman Nidhi) के तहत किसानों को सालाना 3,000 रुपये और एक लाख करोड़ रुपये की कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश
  • महिलाओं का सशक्तिकरण: एक करोड़ महिलाओं को “लाखपति दीदी” (Lakhpati Didi Bihar) बनाने का वादा, जिसमें उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • शिक्षा और स्वास्थ्य: हर ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, “यह घोषणापत्र बिहार के विकास के लिए है।” BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और नीतीश कुमार की गारंटी है।” वहीं, लोजपा (राम विलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, “यह बिहार की जनता के लिए एक नई शुरुआत है।”

विपक्षी गठबंधन महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने NDA के घोषणापत्र को “झूठे वादे” करार दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “NDA के वादे सिर्फ कागजों पर हैं, जबकि हमने एक परिवार को एक नौकरी (One Job per Family) देने का वादा किया है।”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान (Campaign) अपने चरम पर है, और NDA का घोषणापत्र चुनावी माहौल को और गर्माएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ये वादे युवाओं और किसानों को प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *