Naagin 7 नेगेटिव लीड रोल के लिए फाइनल हुआ यह नाम

Naagin 7 Negative Lead

Naagin 7 Negative Lead: एकता कपूर के नागिन 7 को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी अटकलें लगाई जा रही है। लोग नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के नाम के कयास लगाना शुरू कर चुके हैं । यहां तक की नागिन 7 में नागराज कौन बनेगा इसके लिए भी सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ चुका है । नागिन सीरीज़ के फैन्स अपने-अपने फेवरेट एक्टर के नाम का हैशटैग चला रहे हैं।

Naagin 7 Negative Lead
Naagin 7 Negative Lead

सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे एकता कपूर को टैग

नागिन 7 का दिन ब दिन बढ़ता हुआ क्रेज यहां तक बढ़ गया है की सोशल मीडिया पर महायुद्ध की नौबत आन पड़ी है। लोग सोशल मीडिया पर नागिन 7 के एक्टर एक्ट्रेस यहां तक की नेगेटिव रोल की लीड एक्ट्रेस का नाम भी एकता कपूर टैग कर सुझा रहे हैं । बता दे नागिन 6 तक की सभी सीरीज में एकता कपूर ने हर बार दो लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया है एक पॉजिटिव रोल में और एक नेगेटिव रोल में।

किसे देखना चाहते हैं दर्शक नेगेटिव रोल में

हर बार की तरह इस बार भी दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि नागिन 7 में दो लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी । एक लीड एक्ट्रेस पॉजिटिव रोल में दिखाई देंगी तो दूसरी लीड एक्ट्रेस नेगेटिव रोल में, नागिन 7 में पॉजिटिव रोल निभाने के लिए जहां ईशा मालवीय का नाम चर्चा में है तो वही नेगेटिव रोल के लिए ऐश्वर्या शर्मा के नाम को सुझाया जा रहा है। हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अभी तक रोल को लेकर किसी प्रकार की कोई कंफर्मेशन नहीं दी है और ना ही एकता कपूर ने कास्ट को लेकर कोई और स्पेशल अनाउंसमेंट ही कि है।

ऐश्वर्या शर्मा इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री की एक लीड एक्ट्रेस है जिन्होंने गुम है किसी के प्यार में ‘पाखी ‘ पत्रलेखा का निगेटिव किरदार निभाया था। इन्होंने बिग बॉस ,खतरों के खिलाड़ी, फीयर फैक्टर जैसे शो में भी पापुलैरिटी हासिल की है। दर्शकों ने नेगेटिव रोल में ऐश्वर्या शर्मा इतना सराहा है कि अब दर्शक इन्हें नागिन 7 में भी नेगेटिव रोल में देखना चाहते हैं।

कब होगी नागिन 7 की कास्ट को लेकर अनाउंसमेन्ट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जल्द ही एकता कपूर नागिन 7 के इन सारे स्टार कास्ट की ऑफिशल अनाउंसमेंट कर देगी। परंतु तब तक दर्शक भयंकर सस्पेंस के साथ आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सर्वश्रेष्ठ नागिन की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार एकता कपूर सच में टीवी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को nagin 7 में कास्ट करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *