लगातार बारिश से लबालब हुए एमपी के डैम, बरगी बांध के खोले गए 9 गेट, नर्मदा का बढ़ा जलस्तर

जबलपुर। एमपी के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके चलते एमपी के बांधों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में डैम प्रशासन पूरी तरह से पानी के बढ़ते जल स्तर पर अपनी नजर बनाए हुए है। खबरों के तहत जबलपुर के बरगी बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के 9 गेट खोल दिए गए है और डैम का पानी निकाला जा रहा है। बरगी बांध का गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। प्रशासन नर्मदा नदी से लगे हुए रहवासी ग्रामीणों को जानकारी दे रहा है। जिससे वे सर्तक रहे और पानी ज्यादा बढ़ता है तो वे सुरक्षित स्थान पर चले जाए। ज्ञात हो कि उमरिया के डैम का भी दो गेट खोला गया है और डैम से पानी निकला जा रहा है। तो वही जबलपुर का बरगी बांध भी पानी से लबालब हो गया है।

मानसून सत्र में पहली बार खोला गया गेट

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 9 गेट मानसून सत्र में पहली बार खोले गए है। बांध के 21 में से 9 स्पिल-वे गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए है। इनमें से 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम प्रशासन के अधिकारियों की माने तो रविवार की दोपहर तक बरगी डैम में 417.40 मीटर तक पानी का भराव हो गया है। बांध में 422.76 मीटर पानी का भराव होना चाहिए। उस हिसाब से 31 जुलाई तक बांध में 417.50 मीटर जल भराव होना चाहिए। तय मानक में डैम का पानी पहुचने के चलते डैम का पानी निकाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *