MI VS RCB IPL 2024 Dream 11 Prediction, Head To Head Records, Dream Team Predictions

MI vs RCB IPL 2024 Dream 11 Prediction, Head To Head Records, Dream Team Predictions

MI vs RCB IPL 2024 Dream 11 Prediction, Head To Head Records, Dream Team Predictions: जैसे जैसे आईपीएल का टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है सभी मैच काफी एक्ससाइटिंग हो रहे हैं।

गुरुवार 11 अप्रैल यानि के आज इस टूर्नामेंट में आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का है। यह मैच मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जाएगा। IPL 2024 का ये 25वां मुकाबला है।

आज का यह मुकाबला तगड़ा होने वाला है। आज दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं। क्योंकि दोनों ही टीमों को अभी तक अच्छी सफलता हासिल नहीं हुई है। अभी तक मुंबई इंडियनस ने 4 में से 3 मुकाबले हारे हैं।

तो वहीं RCB ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है। ऐसे में आज का मैच काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि आज के मैच में दो दिग्गज टीमें भेड़ेंगी। एक तरफ रन मशीन रोहित के फैंस चाहेंगे MI जीते तो वहीं किंग कोहली के फैंस आरसीबी के जीतने के कयास लगाएंगे। आइये जानते हैं मैच से जुडी कुछ और जानकारियों के बारे में जानते हैं..

MI vs RCB IPL 2024 Wankhede Stadium Pitch Report

मुंबई का Wankhede Stadium बल्लेबाजों के लिए सबसे अच्छे T20 आयोजन स्थलों में से एक है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए सबसे अच्छे टी20 टूर्नामेंट आयोजन स्थलों में से एक है। यहां की बॉउंड्री छोटी हैं और यहां पिच सपाट है, जिससे बल्लेबाज इस सतह पर आसानी से अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर चतुराई बरतने की जरूरत है। तो वहीं स्पिनरों को गेंद बल्लेबाजों पर रुकने और तेजी से टर्न कराने की जरूरत है।

MI vs RCB Predicted XIs

Mumbai Indians Predicted Playing XI: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा

Royal Challengers Bangalore Predicted Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सौरव चौहान, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

MI vs RCB Dream11 Team Prediction

  • Wicket-Keepers: I Kishan
  • Batters: V Kohli (C), F Du Plessis, S Yadav (VC), T Varma
  • All-Rounders: G Maxwell, H Pandya
  • Bowlers: J Bumrah, R Topley, M Siraj, G Coetzee
  • Captain: V Kohli (C)
  • Vice-Captain: S Yadav (VC)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *