Jitu Patwari’ Statement: भोपाल में आयोजित ‘जश्न-ए-तहरीक आजादी: याद करो उलमा की कुर्बानी’ कार्यक्रम के मंच से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संकेत दिया कि विधायक आरिफ मसूद भविष्य में उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। पटवारी के इस बयान से कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Jitu Patwari’ Statement: मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान आग की तरह फैल गया है। भोपाल में आयोजित ‘जश्न-ए-तहरीक आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी’ कार्यक्रम के मंच से पटवारी ने संकेत दिया कि भविष्य में विधायक आरिफ मसूद उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। इस बयान ने कांग्रेस के भीतर हलचल पैदा कर दी है, जबकि भाजपा ने इसे तीखा जवाब दिया है।
पटवारी ने कहा समय आएगा तो मसूद बनेंगे डिप्टी सीएम
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, “समय और परिस्थिति बनी तो आरिफ मसूद जैसे नेता उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।” बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में इसे मुस्लिम वोटबैंक को लुभाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा का पलटवार- कांग्रेस भगवान भरोसे, सपने में भी सरकार नहीं
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं—झूठ बोले तो कौवा काटे! उनके पास 40-50 विधायक भी नहीं, फिर भी उपमुख्यमंत्री बाँट रहे हैं। दो-तीन मुस्लिम विधायकों के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं। इतनी चाहत है तो प्रधानमंत्री बना दो, लेकिन जनता इन्हें मौका दे तब न!”
शर्मा ने तंज कसते हुए आगे कहा, “कांग्रेस अब भगवान भरोसे चल रही है। गाय कब खरीदेंगे, दूध कब निकालेंगे, बेचेंगे कब—ये भी तय नहीं कर पा रहे। पटवारी मुंह मियां मिट्ठू बनकर सपने देख रहे हैं।”
राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान कांग्रेस की आंतरिक रणनीति या मुस्लिम वोटों को एकजुट करने का संकेत हो सकता है। कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है। दूसरी तरफ, भाजपा इसे ‘पहचान आधारित राजनीति’ बताकर कांग्रेस को घेरने में जुटी है।
