एमपी। मध्यप्रदेश के 5 आर्फिसरों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले अफसरों में मध्यप्रदेश के फोरेंसिक साइंस अधिकारी अविनाश चंद्र पुरी, इन्वेस्टिगेटिंग फील्ड में सम्मान के लिए चुने गए अधिकारी, इंस्पेक्टर कुलदीप खत्री, पंकज गीते, गौरव चाटे और प्रोबेशनर आईपीएस व एसएचओ आदित्य मिश्रा का नाम शामिल हैं। अविनाश चंद्र पुरी को यह सम्मान फोरेंसिक साइंस फील्ड के लिए दिया जा रहा है।
देश भर के 1466 लोगो को दिया जा रहा यह सम्मान
जानकारी के तहत देश के सभी राज्यों के साथ ही केन्द्र शासित राज्यों में काम कर रही केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों के 1466 कर्मचारियों-अधिकारियों को वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक सम्मान के लिए चुना गया है। यह चार क्षेत्र विशेष अभियान, अन्वेषण (इन्वेस्टिगेशन), सूचना (इंटेलिजेंस) और फॉरेंसिक विज्ञान में बेहतर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को दिया जा रहा हैं। पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर की जाती है।
अमित शाह ने की है शुरूआत
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस तरह के सम्मान की शुरुआत किए है। चार क्षेत्रों में अच्छा परफार्म करने पर दिया जाने वाला दक्षता पदक सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा।
