Bhopal Jail Gate Murder: 15 से 20 लोगों ने मिलकर किया था भाजपा नेता पर हमला

bhopal jail gate murder-

पुलिस ने 3 चश्मदीदों के बयान दर्ज किया है। जिसमें चश्मदीदों बताया कि 15 से 20 लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे। शुक्रवार 17 मई को सुरेंद्र की हत्या के बाद लिंक रोड नंबर 2 पर शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया।

Bhopal Jail Gate Murder: भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह की हत्या कर दी गई। शुक्रवार 17 मई को लिंक रोड नंबर दो पर चक्काजाम करने के बाद पुलिस ने 3 चश्मदीदों के बयान दर्ज किया है। जिसमें चश्मदीदों बताया कि 15 से 20 लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सुरेंद्र अपने साथियों के साथ जेल परिसर से निकला, हमलावर उस पर टूट पड़े. गांधी नगर थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि इस केस में दो और लोगों पर वारदात में शामिल होने के आरोप लगे हैं। तंजील खान और भूरा भी घटना स्थल पर मौजूद थे, जिसकी जाँच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांधी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हैं। बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों के करीबियों से भी पूछताछ की जारी है।

दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने किया हमला

Bhopal BJP leader murder case: हत्याकांड के चश्मदीद अनिकेत ने मीडिया से बताया कि हम एक भैया को पैरोल खत्म होने के बाद जेल छोड़ने गए थे। कुल 6 लोग थे। छोड़कर जैसे बाहर ही निकले ही थे कि तंजील ने 15 से 20 लोगों के साथ हमें घेर लिया, और सुरेंद्र भैया के साथ विकास पर भी हमला कर दिया।

उन्होंने सुरेंद्र को घेरकर उसकी जांघ में चाकू घोंप दिया। जान बचाने के लिए वे गेट नंबर दो की तरफ भागे, और वहीं गिर पड़े। तेजी से खून बह रहा था। तब तंजील बोला कि चलो यहां से, इसके बाद वे मुझे अपने साथ उठाकर ले गए। मुझे लेकर ईदगाह हिल्स मल्टी में पहुंचे। वहां मेरे साथ जमकर मारपीट की। मेरी दाहिनी आंख में चोट आई है। आरोपियों ने कहा कि दोबारा सुरेंद्र और उसके किसी भी साथी के साथ दिखना मत।

इसे भी पढ़ें-आरोपी फैसल खान ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

मैं किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटने में कामयाब रहा और उसके बाद प्रियदर्शनी नगर पहुंचा। वहां सुरेंद्र भैया की मौत की जानकारी मिली। बाद में हम थाने पहुंचे। उस लगभग रात के 9:45 बजे होंगे। मैंने मारपीट करने वालों के नाम बताए। कई बार कहने के बाद भी पुलिस ने तंजील का नाम रिपोर्ट में नहीं लिखा। तंजील शातिर बदमाश है और वह शूटर भी है। उसके खिलाफ फायरिंग हत्या के प्रयास और अवैध शराब की तस्करी के कई मामले थाने में दर्ज हैं।

शव से लिपटकर बिलखती रही मां

Surendra Kushwaha murder case: शुक्रवार 17 मई को सुरेंद्र की हत्या के बाद लिंक रोड नंबर 2 पर शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरेंद्र की मां माला बेटे के शव से लिपटकर बिलखते हुए कहने लगी कि बेटा उठ जा, मैने क्या कसर छोड़ी जो तू क्यों इतना दूर चला गया। मेरा इकलौता सहारा तो तू ही था। मैं तेरे बिना कैसे रह पाऊंगी। उठ जा बेटा तू कुछ बोलता क्यों नहीं।

बेसुध हो गई बहन

वहीं, सुरेंद्र की बहन शव के पास से उठने को तैयार नहीं थी। वह भी भाई की मौत पर बिलखती रही. रोते हुए उसने कहा कि हम तेरी शादी के सपने देख रहे हैं। देख भाई तेरे कितने सारे दोस्त तुझसे मिलने आए हैं। उठ जा मेरे भाई उठ जा क्यों नहीं उठ रहा तू। मैं तेरे लिए पास्ता बनाकर लाऊंगी। इसके बाद बेसुध होकर वह गिर गई.

इसे भी पढ़ें- Bhopal: जेल गेट के बाहर भाजपा कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *