मोथा तूफान से एमपी का बिगड़ा मौसम, झमाझम बारिश, तवा डैम के खोले गए 3 गेट, किसानों की बढ़ी परेशानी

एमपी वेदर न्यूज। मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में बने मोथा तूफान के प्रभाव से एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, तो अन्य जिलों में बादलों के बीच रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम से अभी लोगो को राहत मिलती नजर नही आ रही है, फिलहाल 30 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम, कहीं कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

तवा डैम के खोले गए 3 गेट

हो रही बारिश के चलते एक बार फिर इटारसी के तवा डैम का जलस्तर बढ़ रहा और उसे कन्ट्रोल करने के लिए डैम प्रशासन ने सोमवार सुबह 11 बजे 3 गेट खोले हैं। तवा डैम के 3 गेट 3-3 फीट तक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे बांध से 16,070 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है।

एमपी के इन क्षेत्रों हो रही ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में मौसम खराब है और बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा श्योपुर में 2.2 इंच पानी गिरा है। पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 1.6 इंच, बैतूल में 1.5 इंच और बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, नौगांव, दतिया, गुना, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास, टीकमगढ़, इंदौर, दतिया, उमरिया, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, हरदा, पांढुर्णा, सागर, सीधी, मंडला और नरसिंहपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है।

किसानों के लिए बढ़ी परेशानी

एमपी में मौसम खराब होने से किसानों की चिंता न सिर्फ बढ़ गई है बल्कि बारिश आफत भी बन रही है। शिवपुरी जिले में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, अब खाद की किल्लत ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। सोमवार को लगातार हो रही बारिश के बीच भी किसान, महिलाएं और बच्चे घंटों लाइन में खड़े होकर खाद का टोकन पाने की उम्मीद में भीगते रहे। किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान की फसले खराब हो रही है। किसान धान की कटाई नही कर पा रहा है, तो चना, गेहू के फसल की बोनी भी प्रभावित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *