Bihar Election 2025 : JDU में बगावत पर नीतीश की सर्जिकल स्ट्राइक, 48 घंटे में 16 नेता पार्टी से बाहर

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा 2025 की चुनावी तैयारियों के बीच जेडीयू (JDU) में चल रही अंदरूनी खींचतान और बगावत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। जदयू प्रमुख ने बागियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से लगातार दूसरे दिन 5 और नेताओं को संगठन से बाहर कर दिया है। जिसके बाद कुल 16 नेता जदयू से बाहर हो चुके हैं। नीतीश कुमार ने यह एक्शन पार्टी में संगठन को मजबूत बनाए रखने के उद्देश से लिया है।

नीतीश कुमार ने 16 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने रविवार को बगावती तेवर दिखा रहें पांच और नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, इससे पहले नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को भी जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया था। जिसके बाद पार्टी से निकाले गए नेताओं की संख्या अब 16 हो गई है। नीतीश कुमार ने ये एक्शन ठीक चुनाव से पहले लिया है।

नितीश ने इन नेताओं को क्यों निकाला?

जदयू से निकाले गए नेताओं पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का विरोध किया, स्वतंत्र या विपक्षी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया या संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे। इनमें पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। इन कार्रवाइयों के पीछे स्पष्ट संदेश है कि पार्टी भीतर ही भीतर अपने संगठनात्मक अनुशासन को मजबूत करने और विद्रोहियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही है।

जदयू महासचिव ने कहा- बागी जहर उगल रहे थे

जदयू महासचिव डी. चंदन कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा, “बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य करने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया जाता है।” यह कार्रवाई उन सभी नेताओं पर की गई है, जो पार्टी के खिलाफ जहर उगल रहे थे या बागी रुख अपना रहे थे।

48 घंटे में पार्टी से बाहर किए गए नेता

क्रम संख्या नाम पद/पहचान सूची

आगे भी हो सकती है बागियों पर कारर्वाई

बिहार चुनाव में एडनीए का नेतृत्व कर रहें नीतीश कुमार ने संगठन को चुनाव तक मजबूत और एकजुट रखने के लिए यह बड़ा कमद उठाया है। जिससे विरोधी और पार्टी विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी नेताओं के नाम इस सूची में जुड़ सकते हैं, क्योंकि कई जिलों से “पार्टी विरोधी गतिविधियों” की रिपोर्टें प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार की 45 सीटें बनी NDA का सिरदर्द, पलट सकती है जीत-हार का समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *