इस सेक्टर की कई कंपनियों (BEST COMPANY SHARE) ने एक साल में निवेशकों का निवेश दोगुना कर दिया है,,,,,
शेयर बाजार इस समय अपने उच्चतम स्तर पर है। सेंसेक्स रिकॉर्ड 85 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर पर है। ऐसे कई सेक्टर हैं जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। पावर सेक्टर (BEST COMPANY SHARE) इनमें से एक है।
एक साल में निवेशकों का निवेश दोगुना
इस सेक्टर की कई कंपनियों (BEST COMPANY SHARE) ने एक साल में निवेशकों का निवेश दोगुना कर दिया है। कुछ ने तो 300 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। मगर इनमे से कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने 100 फीसदी से कम का भी रिटर्न निवेशकों को दिया है। आईए जानते उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने अपने ग्राहकों को सालभर में अच्छा खासा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया,,,,
जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड
यह कंपनी रिटर्न के मामले में सबसे आगे है। इसने एक साल में निवेशकों को कुल 344 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके शेयर (BEST COMPANY SHARE) की कीमत फिलहाल 158 रुपये है। अगर आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम आज 4.44 लाख रुपये हो गई होती। यानी सिर्फ एक साल में आपको 3.44 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा। जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड का मार्केट कैप 11.35 हजार करोड़ रुपये है।
IREDA के शेयरों का मुनाफा
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी लिमिटेड यानी IREDA ने एक साल में 288 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारी के लिए बता दे इस कम्पनी के शेयर (BEST COMPANY SHARE) की कीमत 233 रुपये है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे। तो आज उन शेयरों की कीमत 3.33 लाख रुपये हो गई है। यानी आपको एक साल में 2.33 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा। IREDA कंपनी का कुल मार्केट कैप 62.41 हजार करोड़ रुपये है।
टोरेंट पावर लिमिटेड
एक साल के अंदर इस कम्पनी ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसका एक साल का रिटर्न करीब 160 फीसदी रहा है। तो वहीं एक शेयर (BEST COMPANY SHARE) की कीमत 1905 रुपये है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी कीमत 2.60 लाख रुपये होती। यानी एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर आपको 1.60 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा।
रिलायंस पावर लिमिटेड
अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल इसके शेयर (BEST COMPANY SHARE) की कीमत 46.35 रुपये है। एक साल में इसने 142 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी कीमत 2.42 लाख रुपये होती। यानी आपको एक साल में 1.42 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा। इस कंपनी का मार्केट कैप 18.62 हजार करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- ALERT: ONLINE शॉपिंग करने से पहले ध्यान दें ये बातें, वर्ना पैसे हो जाएंगे OFFLINE