अनुपपुर में मजिस्ट्रेट के आवास पर हमला, पत्थरबाजी कर जान से मारने की दी धमकी

अनुपपुर। एमपी में बेखौफ बदमाश अब न्यायविद्रों को भी अपना निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला अनुपपुर जिले के कोतमा से सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश कोतमा अमनदीप सिंह छावड़ा पिता कुलदीप सिंह छावड़ा ने शिकायत दर्ज कर बताया कि रात्रि लगभग 12.30 बजे के आस-पास अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़कर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे।

परिवार के साथ आवास पर थें मजिस्ट्रेट

पुलिस के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह घटना के दौरान अपने आवास पर ही थें। वे और उनका परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उनके आवास में उत्पात मचाते हुए गाली-गलौज करने लगे। आवाज सुनकर जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी।

जमानत आवेदन कर दिया था खारिज

शिकायत के आधार पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। ऐसी जानकारी आ रही है कि पिछले दिनों मजिस्ट्रेट ने एक आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया था। घटी घटना को लेकर पुलिस उक्त मामले से जोड़ कर भी जांच कर रही है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक का कहना है पुलिस आरोपियों की पहचान करने के साथ ही घटी घटना को लेकर सभी ऐंगल से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *