Anant Kumar Singh Net Worth In Hindi | बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह (Ex MLA Anant Kumar Singh) , जिन्हें लोग ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जानते हैं, अपनी संपत्ति और प्रभाव के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
चुनावी हलफनामों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत सिंह की कुल संपत्ति लगभग 68 करोड़ 56 लाख रुपये आंकी गई है। यह संपत्ति चल और अचल दोनों रूपों में है। उनके पास जमीन-जायदाद, आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियां और निवेश सहित कई प्रकार की संपत्तियां हैं।
साल 2015 में अनंत सिंह ने अपनी संपत्ति लगभग 28 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि 2020 के हलफनामे में यह बढ़कर 68 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। यानी पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 144 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें: Amrita Pritam Death Anniversary | अमृता प्रीतम के अधूरे मोहब्बत के फ़साने
2020 में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी सालाना आय करीब 8.86 लाख रुपये बताई गई थी। इसके अलावा उन्होंने लगभग 17 करोड़ रुपये की देनदारी (liabilities) भी दर्शाई थी।
अगर उनकी संपत्तियों का विवरण देखा जाए तो उनके पास 4 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि भूमि, 18 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि और 23 करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक इमारतें हैं।
इसके अलावा, पटना और नदावन में उनके आलीशान मकान हैं, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये के आसपास है। बैंक खातों में करीब 41 लाख रुपये, शेयरों व निवेश में 4 करोड़ रुपये, और सोना-चांदी के आभूषणों में करीब 31 लाख रुपये की संपत्ति दर्ज की गई है।
गाड़ियों की बात करें तो अनंत सिंह के पास Toyota Land Cruiser, Fortuner, Innova Crysta
और Mahindra Scorpio जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर भी खरीदी है जिसकी कीमत करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: Amrita Pritam Sahir-Imroz : शब्दों में जीवित अमर प्रेम की कहानी के किरदार से साहिर-अमृता और इमरोज़
दिलचस्प बात यह है कि उन्हें जानवरों का भी शौक है और उनके पास हाथी व घोड़े जैसे पशु भी हैं, जिन्हें वे अपनी शान का प्रतीक मानते हैं।
हालांकि, अनंत सिंह का नाम कई आपराधिक मामलों में भी दर्ज है। उन पर हत्या, अपहरण और हमले जैसे गंभीर आरोपों वाले 38 से अधिक मुकदमे चल चुके हैं।
बावजूद इसके, मोकामा में उनकी पकड़ और लोकप्रियता अब भी कायम है। कई बार जेल जाने के बाद भी उनके समर्थक उन्हें अपने क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली नेता मानते हैं।
यह भी पढ़ें: NDA Manifesto Bihar: बिहार चुनाव के लिए एनडीएने घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए गए?
कुल मिलाकर, अनंत सिंह की घोषित संपत्ति लगभग 68.5 करोड़ रुपये है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी वास्तविक संपत्ति इससे कहीं अधिक हो सकती है।
आने वाले चुनावों में एक बार फिर यह देखने लायक होगा कि “छोटे सरकार” अपनी आर्थिक और राजनीतिक ताकत से मोकामा की राजनीति में कितना प्रभाव डाल पाते हैं।
