- आहान पाण्डे (Ahan pandey) की फिल्म “सैयारा” (Saiyaara) ने मारी बाजी बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका
- अमिताभ बच्चन की आइकोनिक फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का लम्बी बीमारी के चलते 86 की उम्र में रविवार सुबह 20 जुलाई को निधन हो गया
- शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) के पति पराग त्यागी (Parag tyagi) हुए भावुक किया पत्नी को याद, सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो शेयर कर बताया कि वो यूनिवर्स की बेस्ट मौसी हैं. पोस्ट देख फैंस भी हुए इमोशनल
- फरहान अख्तर (Farhan akhtar) की फिल्म Don 3 में कियारा आडवाणी (Kiara advani) के रिप्लेसमेंट के बाद फिल्म के विलन को लेकर हुआ बड़ा बदलाव अब फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 18’ (Bigg boss 18) के विजेता करण वीर मेहरा (Karan veer mehra) इस फिल्म में विलन का किरदार निभा सकते हैं.
- सलमान खान (Salman khan)की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग आने वाले इस महीने से शुरू हो सकती है,फैंस हुए एक्साइटेड।
- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) ने हस्बैंड निक जोनस और बेटी मालती के साथ सेलिब्रेट किया अपना 43 वां जन्मदिन बीच पर बिकिनी पहनकर दिए बेहतरीन पोज़ फैंस ने दी जन्मदिन की बधाई।
- कनाडा में 10 जुलाई को हुई कपिल शर्मा (Kapil sharma) के कैफ़े में फायरिंग के 10 दिन बाद रेस्टोरेंट कैप्स कैफे(Caps Cafe) री-ओपन कर दिया है. कपिल के रेस्टोरेंट की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी गई है.
- “प्रैंक या रियलिटी” यूटूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम के रिलेशनशिप की ख़बरों के बिच रिलीज जुआ म्यूजिक वीडियो। फैंस ने कहा हमारे साथ तो प्रैंक हो गया.
- करण जौहर (Karan Johar) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 (Student of the year 3) की घोषणा की। इस बार फिल्म OTT पर रिलीज़ होगी और इसमें नए चेहरे होंगे। माना जा रहा है कि स्टारकिड्स के साथ कुछ टीवी एक्टर्स को भी कास्ट किया जा सकता है।
20 july टॉप 10 मनोरंजन खबरें, Bigg Boss winner बनेगा Don 3 का विलेन
