Gehu Ki Kheti Kaise Karen, Gehu Ki Sabse Acchi Variety, Wheat Best Variety: इस साल देरी से आए मानसून के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में धान की कटाई भी देरी से हुई. ऐसे में जाहिर सी बात है कि जितनी देरी से धान की कटाई हुई है उतनी ही देरी गेहूं की बुवाई में भी हो रही है.
वैसे तो गेहूं की बुवाई के लिए 15 नवंबर तक का समय सबसे बेहतर माना जाता है और इसी के आधार पर अधिकांश किसान समय पर गेहूं की बुवाई करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। इसका कारण यह है कि किसानों में ऐसी भ्रांतियां फैली हैं कि देरी से बोई जाने वाली फसल से उत्पादन में गिरावट आ जाती है। लेकिन अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पिछैती गेहूं की खेती को प्रभावी बनाने के लिए कई उन्नत प्रजातियों के बीजों को तैयार किया गया है. यदि आप देरी से गेहूं बोने की सोच रहे हैं तो निराश बिलकुल न हों। आप 15 दिसंबर तक गेहूं की फसल उगाने के लिए बुवाई कर सकते हैं और अच्छा उत्पादन भी कर सकते हैं. सवाल ये ये कैसे होगा तो आइये इसका जवाब कृषि वैज्ञानिक से ही जान लेते हैं.