खालिस्तानी Gurpatwant singh pannun ने अब ICC WC 2023 को लेकर क्या धमकी दे डाली?

Pannun-Warns-WC-2023

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिन्दुओं को धमकाने के बाद भारत में हो रहे ICC World Cup को लेकर धमकी दे डाली है. पन्नू ने कहा है कि इंडिया में वर्ल्ड कप नहीं Terror Cup होगा।

Khalistani Pannu Threatened World Cup: भारत सरकार द्वारा घोषित खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपत्वंत सिंह पन्नू (Gurpatwant singh pannun) ने अब भारत की मेजबानी में हो रहे ICC World Cup 2023 को लेकर धमकी दी है. कनाडा में बैठे पन्नू ने धमकी दी है कि 5 अक्टूबर को भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में कई यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आए हैं. जिसमे खालिस्तानी आतंकी पन्नू की आवाज सुनाई दे रही है.

फोन रिसीव करने पर पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई देती है. इस कॉल के माध्यम से लोगों को धमकाया जा रहा है कि ‘अक्टूबर में वर्ल्ड कप नहीं आतंक के विश्व कप की शुरुआत होगी। हालांकि ये ऑडियो पन्नू का ही है हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

पन्नू इस समय सुर्ख़ियों में है. आतंकी निज्जर के मारे जाने के बाद पन्नू की गर्दन में भी तलवार लटकी हुई है. इसी लिए वो बौखलाया हुआ है. हाल ही में इंडिया-कनाडा विवाद के बीच उसने कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं को देश छोड़ वापस भारत लौटने के लिए धमकाया था. दो दिन पहले उसी के कहने पर खालिस्तानियों ने कनाडा में भारतीय ऐंबेसी के बाहर तिरंगे का अपमान किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *