J&K में आतंकियों ने पुलिस अधिकारी पर बरसाई गोली, हालत नाजुक

Terrorists rain bullets on police officer in J&K

हमले के बाद ईदगाह इलाके को घेरकर चलाया जा रहा ऑपरेशन

इसके पहले आतंकियों ने सीमा पर की थी गोलीबारी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह के निकट एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे पुलिस अधिकारी पर आतंकियों ने गोलियों की बारिश कर दी जिसमें वह घायल हो गए।पुलिस अफसर का अभी इलाज चल रहा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अधिकारी नाम मसरूर अहमद है।क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक से हुई गोलियों के हमले से वह घायल हो गए। हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है। इलाके में भरी सैन्य बल तैनात किया गया है।

पुलिस के अतरिक्त यहां सीआरपीएफ की टुकड़ी गश्त पर है। जानकारी मिली है की हमले में पिस्टल का उपयोग किया गया था।इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मसरूर अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मसरूर अहमद जम्मू कश्मीर के पुलिस लाइंस में तैनात थे। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी पर हमला किया हो।

पुलिस अधिकारी पर हुआ ये हमला उनके नए मुखिया के लिए चुनौती है। आपको बता दें की हमले के एक पहले ही यानी 20 अक्टूबर 2023 को 1991 बैच के आईपीएस अफसर आर आर स्वेन को जम्मू कश्मीर पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक आईपीएस दिलबाग सिंह यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन उनके रिटायर होने के पश्चात ये जिम्मेदारी स्वेन को सौंपी गई है,वह 1 नवंबर 2023 को कमान संभालेंगे। स्वेन अभी जम्मू कश्मीर CID के मुखिया हैं।

यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीरी युवा आतंक से मुंह मोड़ रहे हैं,जब घाटी पूरी तरह शांत हो रही है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के सीमा पर भी अशांति फैलाने की कोशिश की गई थी।यह नाकाम कोशिश पाकिस्तानी रेंजर्स और फौज द्वारा की गई है।काफी लंबे समय बाद वहां सिजफायर का उलंघन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *