Tamim Iqbal Suffers Heart Attack : खेलते समय तमीम इक़बाल को आया हार्ट अटैक

Tamim Iqbal Suffers Heart Attack : ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तमीम को सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खेल के दौरान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आया था। वह फिलहाल फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

फाज़िलतुन्नेस अस्पताल भर्ती हैं Tamim Iqbal

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार,  मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच 50 ओवर का पहली पारी का मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान  36 वर्षीय इकबाल (Tamim Iqbal) को सीने में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ। वह मैदान में ही दर्द से कराहने लगे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद तमीम इकबाल को फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने बताया कि उन्हें हेलीकाप्टर से सावर के बीकेएसपी मैदान से ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। फिर उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल ले जाया गया।

खेलते समय Tamim Iqbal को आया Heart Attack

जानकारी के अनुसार, तमीम इकबाल को हार्ट अटैक (Tamim Iqbal suffers heart attack) आया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बताया कि अभी तक तमीम इकबाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। फिजिशियन, डॉ. देबाशीष चौधरी ने जानकारी दी है कि तमीम को सीने में दर्द की शिकायत थी इसलिए यह हार्ट अटैक हो सकता है। इसलिए उन्हें तुरंत मेडिकल टीम द्वारा सहायता दी गई। 

मैदान में फील्डिंग कर रहे थे तमीम इकबाल 

बता दे कि तमीम इकबाल को जब हार्ट अटैक आया तब वह मैदान में फील्डिंग कर रहे थे। खेल की पहली पारी में फील्डिंग करते समय तमीम इकबाल को अचानक से आशाए महसूस हुआ और उन्हें सीने में तेज दर्द होने लगा। सीने में दर्द होने की शिकायत उन्होंने मैच रेफरी देबब्रत पॉल से की थी। 

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर | Tamim Iqbal sufferring heart attack

बांग्लादेश के क्रिकेट के क्षेत्र में तमीम इकबाल की बैटिंग के आंकड़े महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए कई योगदान दिए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में तमीम इकबाल का नाम दर्ज है। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 70 टेस्ट मैच, 243 वनडे और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। तमीम इकबाल के वनडे करियर में 36.65 की औसत से 8357 रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल है। उन्होंने टी20 खेलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए हैं। 

Also Read : MS Dhoni Retirement IPL 2025 : ‘जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं’ धोनी की रिटायरमेंट पर बोले गायकवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *