ये 2 शेयर खरीद लो! Experts ने कहा होगा जबर्दस्त मुनाफा; जानें Details

Indian currency notes arranged in hand symbolizing savings and personal financial planning

Stocks to Buy: बीते बाजार दिवस यानी फ्राइडे को भारत का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स Nifty गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस गिरावट में बड़ा योगदान फाइनेंशियल, मेटल और रियल एस्टेट से जुड़े हुए स्टॉक में बड़ी सेलिंग के चलते देखने को मिला है. Nifty Index शुक्रवार के दिन अपने घंटे के चार्ट पर 21 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है. जो आने वाले सेशंस में कमजोरी बने रहने का संभावित संकेत दे रहा है.

अब आज यानी 24 नवंबर सोमवार को बाजार दोबारा से खुलेगा अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बोनाज़ा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुणाल कांबले द्वारा सुझाए गए. इन दो स्टॉक पर जरूर फोकस करना चाहिए जो एनालिस्ट के अनुसार 8–10% का रिटर्न दे सकते हैं.

Avanti Feeds Ltd Share News (अवंती फीड्स शेयर)

गौर करने वाली बात यह है कि, विशेषज्ञ कुणाल कुंबले ने अवंती फीड्स लिमिटेड शेयर को 861 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है और शेयर से 8% तेजी की संभावना जताते हुए 930 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है. Avanti Feeds Ltd शेयर पर सुरक्षा के लिए 823 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है.

विशेषज्ञ ने बताया है कि शेयर में लगातार हायर हाई स्ट्रक्चर देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को शेयर मजबूत बुलिश कैंडलेस्टिक के सपोर्ट लेते हुए 20 दिन के एवरेज से ऊपर के वॉल्यूम के साथ बंद हुआ है. जो एक मजबूत एकम्यूलेशन को दर्शा रहा है.

Anupam Rasayan India Ltd Share News (अनुपम रसायन शेयर)

इस लिस्ट में शामिल दूसरे शेयर का नाम अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड है. एनालिस्ट कुणाल कांबले ने इस शेयर पर 1370 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. एनालिस्ट ने Anupam Rasayan India Ltd शेयर को 1246 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. वहीं सुरक्षा के तौर पर 1186 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

अनुपम रसायन शेयर अपने डेली चार्ट पर सभी जरूरी रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर टूट गया है. इसके अलावा शेयर अंतिम कारोबारी सेशन में मजबूत बुलिश कैंडलेस्टिक के सपोर्ट लेते हुए 20 दिन के एवरेज के ऊपर के वॉल्यूम के साथ कारोबारी सेशन बंद किया है जो मजबूत शेयर एकम्यूलेशन की ओर संकेत कर रहा है.

स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *