Skill Development Scam: आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और बेटे पारा लोकेश को CID ने हिरासत में लिया!

Andhra Pradesh के पूर्व मुख्य मंत्री Chandrababu Naidu को CBI ने अरेस्ट कर लिया है और उनके बेटे Para Lokesh भी हिरासत में लिया गया है. मामला Skill Development Scam से जुड़ा है.

Skill Development Scam Chandrababu Naidu CID: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आपराधिक जांच विभाग यानी CID ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें राज्य में हुए स्किल डेवलपमेन्ट घोटाले (Skill Development Scam AP) के मामले में शनिवार 9 सितंबर की सुबह 6 बजे नंदयाल शहर से गिरफ्तार किया गया है. CID ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये घोटला करीब 250 करोड़ रुपए का है.

चंद्रबाबू नायडू के मेडिकल चेकअप की तस्वीर। उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चंद्रबाबू को तब अरेस्ट किया गया जब वे नंदयाल शहर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद एक बस के अंदर आराम कर रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद कैम्प साईट में ही उनका मेडिकल चेकअप कराया गया जहां से उन्हें विजयवाड़ा ले जाया गया. उन्हें 9 जून को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चंद्रबाबू नायडू को क्यों गिरफ्तार किया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक CBI ने 9 दिसंबर 2021 को स्किल डेवलपमेंट घोटाले मामले में FIR दर्ज की थी. इसमें 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था. हालांकि इस FIR में चंद्रबाबू नायडू का नाम नहीं था. CID ने दावा किया है कि जांच में जो बातें सामने आईं हैं उनके आधार पर चंद्रबाबू को अरेस्ट किया गया है. CID ने नायडू के बेटे पारा लोकेश को ईस्ट गोदावरी जिले से हिरासत में लिया गया है.

नायडू पर CBI ने ये धाराएं लगाई हैं

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया

CID अधिकारी और नंदयाल जिला पुलिस और कर्नूल के DIG रघुराम रेड्डी सुबह 3 बजे उस कैंप पहुंचे जहां नायडू ठहरे हुए थे. वहां जाकर उन्होंने नायडू को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन उनके समर्थक बीच में आ गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, इलाके में भारी पुलिस बल बुलाया गया.

चांदबाबू नायडू ने पहले ही कह दिया था कि ‘ये लोग मुझे आज-कल में गिरफ्तार कर सकते हैं. मुझपर हमला भी हो सकता है. वो मुझपर एक नहीं कई जुल्म करेंगे। उन्होंने दावा किया कि- उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. 45 साल के करियर में उनके खिलाफ एक केस दर्ज नहीं हुआ. पूर्व सीएम वाई एस राजशेखर रेड्डी ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *