दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी AAP सांसद संजय सिंह की कस्टडी को कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
Delhi Sharab Ghotala: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की ज्यूडिशियल कस्टडी 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए आप सांसद की न्याययिक हिरासत को 14 दिनों के लिए एक्सटेंड कर दिया है.
सुनवाई खत्म होने के बाद संजय सिंह जब कोर्ट ने बाहर निकले तब उन्हें मीडिया ने घेर लिया और संजय सिंह ने कहा- मोदी जी इंडिया के नहीं अडानी के प्रधान मंत्री हैं. अडानी के घोटालों की जांच कब होगी? बता दें कि कोर्ट ने इससे पहले 10 अक्टूबर को हुई सुनवाई में संजय सिंह को मीडिया से बातचीत ना करने की नसीहत दी थी.
कोर्ट ने कहा- ऐसी बातें न करें तो केस से नहीं जुड़ी है
बताया गया कि कोर्ट रूम के अंदर भी संजय सिंह के तेवर चढ़े हुए थे. उन्होंने जज ने कहा- मैंने अडानी मामले में ED से शिकायत की थी, लेकिन एजेंसी ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसपर बेंच ने कहा- परिसर में ऐसे मामलों की बात ना करें जो केस से जुड़े न हों. अगर आपको मोदी जी और अडानी पर भाषण देना है तो मैं आपकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कराने के लिए कहूंगा।
बता दें कि ED ने संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. उनके घर की करीब 10 घंटे तलाशी लेने के बाद 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन जब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया गया तो कोट ने ED को संजय सिंह की 10 अक्तूबर तक कस्टडी दे दी और इसके बाद तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी.