Dunki Postponed: दावा किया जा रहा है कि 22 दिसंबर को होने वाले Salaar Vs Dunki Clash के चलते, डंकी के मेकर्स सालार से डर गए और अपनी फिल्म की रिलीज को आगे खिसका दिया
Is Dunki Postponed: शाहरुख़ खान और राजमुकार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) के पोस्टपॉन होने की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया में Dunki Vs Salaar Clash को लेकर चल रही लड़ाई के बीच अचानक से Dunki Postponed की चर्चा तेज हो गई. दावा किया जा रहा है कि Prabhas स्टारर और KGF वाले निर्देशक Prashanth Neel की फिल्म Salaar से डरकर Shahrukh Khan की Dunki की डेट आगे बढ़ा दी गई है.
कहा जा रहा है कि Dunki, Salaar के आगे नहीं टिक पाएगी, इसका आभास डंकी के मेकर्स को हो गया है. ऐसे में उनके पास डेट बदलने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. जाहिर है Prashanth Neel का भौकाल तभी से चमक उठा जब लोगों ने Yash स्टारर KGF सीरीज देखी। और अब प्रशांत की दूसरी फिल्म Salaar से KGF का Crossover होने वाला है. ऐसे में फैंस सालार की रिलीज को लेकर माहौल खींचे हुए हैं. इस बीच Dunki का Salaar से टकराना दोनों मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित होगा।
क्या डंकी पोस्टपोन हो गई
SRK के फैंस इस बात को लेकर काफी टेंशन में थे. पहले Dunki Vs Salaar और Dunki Postponed की खबर ने शाहरुख़ के चाहने वालों का दिल ही तोड़ दिया था. इन तमाम अफवाहों के बीच एक धांसू खबर आई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने X में पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि Shahrukh Khan की Dunki पोस्टपोन नहीं हुई है. ये एकदम कन्फर्म बात है.
Dunki Vs Salaar
Dunki के पोस्टपोन न होने की खबर भले सुनकर अच्छी लगे लेकिन मेकर्स के लिए टेंशन बनी हुई है. क्योंकि उनकी फिल्म Salaar से भिड़ेगी। Salaar का फैन बेस तगड़ा है ये एक पैन इंडिया फिल्म है जबकि डंकी सिर्फ हिंदी में रिलीज होगी। डंकी भले हिंदी ऑडियो में अच्छी कमाई कर ले लेकिन सालार हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ हर भाषा में बिज़नेस करेगी। सालार की कमाई में KGF फैक्टर बहुत काम आने वाला है.