Priyanka Chahar Chaudhary ने कन्फर्म किया अंकित गुप्ता संग ब्रेकअप, Nagin 7 में बनीं खूबसूरत नागिन

Priyanka Chahar Chaudhary's Naagin entry goes viral

Priyanka Chahar Chaudhary’s Naagin entry goes viral: टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं! बिग बॉस के मंच पर उन्होंने अंकित गुप्ता के साथ अपने रिश्ते का अंत कन्फर्म कर दिया। साथ ही, एकता कपूर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी नागिन 7 में लीड रोल पा चुकी प्रियंका ने अपना पहला नागिन लुक भी फ्लॉन्ट किया। सलमान खान को भी उन्होंने खुले दिल से थैंक्स कहा। आइए जानते हैं पूरी स्टोरी…

बिग बॉस में सलमान ने कहा “क्या आप दोनों अभी भी साथ हैं?

सलमान खान ने सीधे सवाल दागा – “अंकित के साथ क्या चल रहा है? अभी भी साथ हो ना?” प्रियंका ने मुस्कुराते हुए चुप्पी साध ली, लेकिन ये साइलेंस ही थी असली कन्फर्मेशन! फैंस के बीच अफवाहें थीं कि बिग बॉस 16 के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब ये राज खुल गया। प्रियंका ने कहा, “लाइफ मूव्स ऑन, लेकिन यादें हमेशा रहेंगी।”

“प्रियंका की नागिन entry viral

उडारियां फेम प्रियंका ने नागिन 7 के लिए अपना वजन 10 किलो घटाया! एकता कपूर ने स्टेज पर एलान किया – “प्रियंका है हमारी नई नागिन!” प्रियंका ने थैंक्स बोला, ” सलमान भाई और एकता मैम ने मेरा सपना पूरा किया। बिग बॉस ने मुझे ये मौका दिया।” इस बार नागिन 7 में ट्विस्ट – दो नागिनें होंगी, जो अच्छाई-बुराई की जंग लड़ेंगी। ईशा सिंह और नमिक पॉल के को-स्टार्स बनने की खबरें हैं। शो कलर्स पर दिसंबर से ऑन एयर! फैंस बोले, “प्रियंका रॉक करेगी नागिन को!” लेकिन ब्रेकअप पर कुछ दुखी भी। प्रियंका का सफर कमाल का रहा – उडारियां से स्टारडम, बिग बॉस से फेम, अब नागिन से नेक्स्ट लेवल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *