रीवा। जुएं के अड्रडे पर कार्रवाई के दौरान हेराफेरी करने वाले दो पुलिस कर्मियों को विभागीय कार्रवाई की मार पड़ी है। रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए प्रभारी एसपी संदीप मिश्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर एसपी श्री मिश्रा ने सिटी कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक ललन सिंह नेताम और सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास बागरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिस इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है।
सीएसपी ने की जांच
जुएं फड़ में हेरफरे करने की शिकायत मिलने के बाद रीवा रेंज के आईजी के निर्देश पर इसकी जांच सीएसपी राजीव पाठक के द्वारा की गई थी। जांच रिपोर्ट में यह बात आई है कि थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक ललन सिंह नेताम और उनकी टीम ने 1 और 2 नवंबर की दरमियानी रात को जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
अधिकारियों को नही दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने जांच में पाया कि कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक ललन सिंह नेताम और सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास बागरी के द्वारा कार्रवाई के पहले या बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। जुआ एक्ट की कार्यवाही निष्पक्ष नहीं थी और उसमें हेरफेर की आशंका झलक रही थी। इससे पुलिसकर्मियों का आचरण संदिग्ध पाया गया और उनके खिलाफ यह विभागीय कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि रीवा पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसके पूर्व गुढ़ थाना की महिला पुलिस कर्मी को भी गाली देने के चलते लाइन हाजिर किया गया था, तो वही अब जुए के खेल में हेरफेर करने वाले पुलिस कर्मीयों पर भी निलंबन कार्रवाई की गई है।
