PM Modi पर ममता बनर्जी बनाएंगी मंदिर, ‘ED पूछेगी तो कहेंगे मैं नहीं जानता’ राहुल गाँधी

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक इंटरव्यू काफी चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने खुद को नॉन बायोलॉजिकल बताया था। अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी (PM Modi) के परमात्मा वाले बयान पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी का मंदिर बनाएंगी, जिसमें उनकी मूर्ति रखेंगी। उनकी रोज पूजा भी होगी और भोग भी लगेगा। मगर पीएम मोदी देश को परेशान करना बंद कर दें। उधर, राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी नौकरी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं।

भगवान हैं तो झूठ क्यों बोलते हैं – ममता बनर्जी

Mamta Banerjee on PM Modi : परमात्मा वाले बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पीएम मोदी को सच में भगवान ने भेजा है तो हम उनके लिए मंदिर बना देंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर में बैठने के बाद पीएम मोदी देश को परेशान करना बंद कर देंगे।

TMC cief and West Bengal CM Mamta Banejee on PM Modi

ममता बनर्जी ने कहा, “पीएम मोदी कहते हैं कि वो नॉन बायोलॉजिकल हैं। उन्हें भगवान ने ऊपर से भेजा है। वह ये भी कह रहें हैं कि उन्हें खास मिशन के लिए भेजा गया है। 2047 तक वह भगवान के भेजे दूत के रूप में काम करेंगे।” बंगाल की सीएम ने आगे कहा, “अगर सच में वह भगवान हैं तो यह अच्छी बात है। मगर भगवान राजनीति नहीं करते और न ही झूठ बोलते हैं। भगवान लोगों को बुरा नहीं बोलते और न ही दंगों में मरते हैं।”

PM Modi का मंदिर बना देंगे – ममता बनर्जी

पीएम मोदी पर तंज करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपको मंदिर बनाने के लिए जगह दूंगी, जहां आप अपनी फोटो रख सकें। हम लोग यहां एक पुजारी नियुक्त कर देंगे। वहां रोज तुलसी के पत्ते चढ़ाएंगे और धूपबत्ती भी जलाएंगे। आपको रोज फूल और मिठाई भी चढ़ाएंगे। ढोकला और खिचड़ी का भोग भी लगाएंगे। जिससे आप वहां बैठे रहें और देश को परेशान करना बंद कर दें।

Also Read : Bihar Lok Sabha Election : ‘कुछ गड़बड़ी हो गई थी’ नीतीश कुमार -“PM Modi फिर से मुख्यमंत्री बने”

Congress Leader Rahul Gandhi on PM Modi

‘ED पूछेगी तो कहेंगे मुझे परमात्मा ने कहा था’

Rahul Gandhi On PM Modi : सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बिहार के पटना पहुंचे थे। पटना के बख्तियारपुर में उन्होंने रैली को संबोधित किया। राहुल गाँधी युवाओं से रोजगार की बात कर रहे थे। उन्होंने जनता से पूछा कि पीएम मोदी ने युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था, कितनी नौकरी दी? इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के परमात्मा वाले बयान पर तंज करते हुए कहा, “जानते हैं पीएम मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों बनाई है? इसलिए कि चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी। तब ED नरेंद्र मोदी से अदाणी-अंबानी के बारे में पूछेगी। तो पीएम मोदी कहेंगे कि मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था।”

Also Read : PM Modi ने कहा “हमने मुफ्त राशन बांटा, वोट नहीं दिया तो नहीं होगा पुण्य”

RJD Leader Tejasvi Yadav on PM Modi

PM Modi मछली, मटन, मुजरा करते हैं – RJD

Tejasvi Yadav on PM Modi : RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी सोमवार को जनसभा की। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की क्या बात करें उनकी भाषा का स्तर गिर चुका है। अब कोई भी परिवार पीएम मोदी का भाषण सुनना नहीं चाहता है। आज प्रधानमंत्री लोगों के मुद्दों की बात ही नहीं करते हैं। वो जब भी बात करते हैं मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा जैसी बातों का जिक्र करते हैं। उनके लिए ये सब चुनाव का मुद्दा है। तेजस्वी यादव ने कहा, “हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *