November Must Watch OTT Series: फैमिली मैन से लेकर स्ट्रेंजर थिंग्स, जानिए क्या क्या होगा रिलीज़?

November Must Watch OTT Series

November Must Watch OTT Series: नवंबर 2025 में OTT पर कई सारी धमाकेदार वेब सीरीज के नए सीजन आने वाले हैं और साथ ही कुछ नई धमाकेदार सीरीज भी आ रही है। आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन्हें आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते हैं। यह OTT वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिनमें से कुछ पहले ही रिलीज हो चुकी वेब सीरीज का नया सीजन होगी, तो कुछ धमाकेदार नई पहल होगी जिसमें आपको देखने को मिलेगा जोरदार एक्शन थ्रिलर लव स्टोरी का कंबीनेशन।

November Must Watch OTT Series
November Must Watch OTT Series

द फैमिली मैन सीजन 3

मनोज बाजपेई स्टारर यह सीरीज नवंबर 2025 से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
श्रीकांत तिवारी के इस रोल में मनोज बाजपेई ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। फैमिली मैन के दो सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं जिनको जनता का भरपूर प्यार मिला है और अब तीसरे सीजन में मनोज बाजपेई जयदीप अहलावत के साथ क्या धमाल मचाएंगे ये देखने वाली बात होगी।

दिल्ली क्राइम सीजन 3

दिल्ली क्राइम के पहले दो सीजन सत्य घटनाओं पर आधारित थे , जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। शेफाली शाह की दमदार एक्टिंग ने अलग ही कहर ढाया था। क्राइम और थ्रिल से भरपूर इसके अगले सीजन का लोगों को काफी समय से इंतज़ार है ,बताया जा रहा है इस सीजन दिल्ली के मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले ऑपरेशन को दिखाया जाएगा।

महारानी सीजन 4

हुमा कुरैशी ने इस सीरीज की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाई है। महारानी के पहले तीन सीजन में जहां उनके किरदार के मुख्यमंत्री बनने के संघर्ष को दिखाया गया था ।।इस बार उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद की राजनीतिक चालों से रूबरू कराया जायेगा। यह सीजन भी नवंबर में सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5

हॉकिंस शहर में इस बार डर और मॉन्स्टर का ऐसा तूफान आने वाला है कि सब तबाह हो जायेगा।
स्ट्रेंजर थिंग्स का यह आखिरी सीजन होगा ऐसे में यह देखने में मज़ा आएगा कि इलेवन और उनका झुंड इस मुसीबत से कैसे पार पाता है। यह सीजन भी नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर से रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें: रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंस गई ‘हक’ मूवी, शाहबानो का परिवार बोला चुराई गई कहानी

बारमुला

मानव कौल की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में हॉरर और ट्रेलर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
यह सीरीज कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है , बर्फीली वादियों और हॉरर के मिश्रण को देखने से सीरीज मजा तो दोगुना हो जाएगा।

एकाकी

फेमस यूटूबर आशीष चंचलानी द्वारा लिखित व निर्देशित यह वह निर्देशित यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने जा रही है और इसे भी अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें।

नवंबर के इस महीने में इन सीरीज को देखकर आप एंटरटेनमेंट का असली मजा ले सकते हैं। इसलिए इन सीरीज को अपनी वॉच लिस्ट में जोड़ लें और इन्हें देखना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *