Mukesh Ambani को दो दिन में दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, “अब 20 नहीं 200 करोड़ रंगदारी मांगी”

Death threats to Mukesh Ambani

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा था कि उसके पास भारत के बेस्ट शूटर्स हैं. मुंबई पुलिस अज्ञात व्यक्ति के ऊपर केश दर्ज कर जांच में जुटी है.

Mukesh Ambani received death threat: देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को दो दिन में दो बार जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे ईमेल में कथित तौर पर 200 करोड़ रूपए की मांग की गई है. अभी दो दिन पहले ही इसी ईमेल से धमकी मिली थी. तब आरोपी ने 20 करोड़ रूपए की मांग की थी.

लल्लनटॉप में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले 27 अक्टूबर को कंपनी के ईमेल में मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली थी. ईमेल भेजने वाले ने लिखा था

अगर तुम हमें 20 करोड़ रूपए नहीं दोगे तो हम तुम्हे जान से मार देंगे। हमारे पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर्स हैं

मिली जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को इसी अकाउंट से ईमेल आया. दूसरे मेल में लिखा है,

“अपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया। अब रकम 200 करोड़ रूपए है, नहीं तो डेथ वारंट पक्का है.”

अज्ञात शख्स ने बड़े भौकाल से दुबारा मेल भेजा है और रंगदारी की रकम को 20 करोड़ से 200 करोड़ रूपए बड़ा दिया है, और बाकायदा लिखा है की पैसे नहीं देने पर डेथ वारंट पक्का। बता दें की पहले मेल के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इनचार्ज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाग IPC की धरा 387 (जबरन वसूली करने के लिए मौत का डर पैदा करना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की थी.

धमकियों भरे खत, मेल और कॉल पहली बार नहीं आया है. मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकियां पहले भी मिलती रही हैं. इससे पहले भी पिछले साल अगस्त और अक्टूबर महीने में में इस तरह की धमकियां मिलती रहीं हैं.

आप इस लिंक को टच करके जान सकते है की कब-कब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *