Kerala Bomb Blast: केरल में बम धमाका! महिला की मौत, कई घायल

kerala blast news

Kerala Bomb Blast Today News In Hindi: केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए. घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है. जानकारी के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2000 लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए.

जोहोवाज विटनेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा की कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे प्रार्थना ख़त्म होने के कुछ ही सेकंड के अंदर तीन धमाके हुए. पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ. कुछ सेकंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए. जहाँ धमाका हुआ, उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं.

ब्लास्ट के बाद कन्वेंशन सेंटर में आग लग गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मिनट के अंदर 3 धमाके हुए. धमाके की सूचना के बाद घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिले की सभी अस्पतालों को अलर्ट रखा गया है. पुलिस ने कन्वेंशन सेंटर को सील कर दिया है.

Kerala Bomb Blast: मुख्यमंत्री दिल्ली में धरना दे रहे थे

जिस समय केरल में धमाके हुए, उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन दिल्ली में धरना दे रहे थे. यह धरना कम्युनिस्ट पार्टी के गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में आयोजित किया है. धमाकों के बाद भी विजयन धरने में मौजूद रहे. हालाँकि उन्होंने कहा कि धमाके के बाद के हालत को लेकर उन्होंने राज्य के डीजीपी से बात की है.

गृहमंत्री ने की हाई-लेवल मीटिंग

ब्लास्ट की खबर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की. शाह ने अफसरों से घटना की पूरी जानकारी ली. साथ उन्होंने NIA और IB की टीम को भेजने का निर्देश दिया। शाह 28 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश में है. वर्चुअली मीटिंग में उन्होंने अपनी बात कही.

Kerala Bomb Blast: सभी अस्पताल अलर्ट पर

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विस्फोट में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए विभाग के अफसरों को निर्देश जारी किया। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. मंत्री ने डॉक्टर्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों को, जो छुट्टी पर हैं तुरंत उन्हें लौटने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में सुविधाएँ भी बढ़ाने के निर्देश दिए.

हमास के समर्थन में हुई थी रैली

केरल में दो दिन पहले फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम संगठन ने रैली की थी. ये संगठन इस समय लगातार हमास के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं. मल्लपुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक और रैली हुई थी. इसमें हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली मौजूद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *