MP Chunav: BJP की चौथी लिस्ट में 57 नाम! सभी मंत्री और मौजूदा MLA को टिकट मिला

MP BJP 4rth List

मध्य प्रदेश बीजेपी की चौथी लिस्ट: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा की तरह बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, भूपेंद्र सिंह खुरई और गोपाल भार्गव रहली से चुनाव लड़ेंगे

MP BJP 4th List: मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार 57 कैंडिडेट्स और उनकी विधानसभा सीटों का एलान किया है, जिसमे 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों के नाम हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में अबतक 136 सीटों के उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. जबकि इस मामले में बाकी पूरा विपक्ष काफी पीछे है.

बीजेपी की चौथी लिस्ट में कौन-कौन है

बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की 4थी लिस्ट में टोटल 57 नाम हैं. इस लिस्ट में 24 मंत्री सहित सीएम चौहान का शामिल हैं. शिवराज सिंह चौहान इस बार भी अपने गढ़ बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में 8 बार से विधायक गोपाल भार्गव भी शामिल हैं.

इससे पहले वाली लिस्ट में बीजेपी ने उन 39 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था जो कांग्रेस के कब्जे में हैं. इस लिस्ट में 14 हारे हुए नेताओं और 12 नए चेहरों को जगह दी गई है. इसके अलावा 3 मंत्री समेत 7 सांसदों को शामिल किया है.

बीजेपी की चौथी लिस्ट में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों को टिकट मिला है. इनमे से 7 मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं जिनमे 6 सिंधिया समर्थक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *