Israel-Hamas War में अबतक क्या हुआ? सब जानें

Israel Hamas War Update

Israel-Hamas War Today’s Update: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग को शुरू हुए 4 दिन बीत गए हैं. अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. Hamas के आतंकियों ने छोटी-छोटी बच्चियों को अगवा कर लिया है.

इजराइल-फिलिस्तीन जंग: Israel और आतंकी संगठन Hamas के बीच भीषण युद्ध जारी है. इसराइल की सेना ने गाजा बॉर्डर (Gaza Border) पर कब्जा कर लिया है. डिफेंस और इजराइल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सेना ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के 200 ठिकानों में बमबारी की है और 1500 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. जबकि अबतक 123 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई है.

उधर हमास के हमले से अबतक एक हजार से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हुई है. हमास के आतंकियों ने 150 से ज्यादा इजराइली नागरिकों जिनमे छोटी बच्चियां शामिल हैं उन्हें अगवा कर बंधक बना लिया है और धमकी दी है कि वो सभी की हत्या कर देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के आतंकी इजराइली बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. वे घरों में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. महिलाओं और बच्चियों को अगवा कर रहे हैं और उनके साथ दरिंदगी को अंजाम दे रहे हैं.

ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगीं

हमास द्वारा आतंकी हमला किए जाने के बाद इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा-

हमास ने हम पर हमला कर सबसे बड़ी गलती कर दी है. हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

हम युद्ध नहीं चाहते थे. हमपर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया. हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन अंत जरूरत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े होकर हर देश के लिए लड़ रहा है.

इजराइल में मारे गए कई विदेशी नागरिक

हमास के आतंकी हमले से इजराइल में रह रहे कई विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है. अबतक 11 अमेरिकी, 10 ब्रिटिश और 18 थाईलैंड के नागरिकों सहित फ़्रांस, जर्मनी, यूक्रेन के कई नागरिकों की जानें चली गई हैं. बताया गया है कि इजराइल में रह रहीं एक भारतीय महिला भी घायल हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *